Nifty support outlook: शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है. तीन कारोबारी सत्रों से लगातार बाजार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. बीते हफ्ते सेंसेक्स 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 65397 और निफ्टी 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 19542 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में 1.3 फीसदी की गिरावट रही जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट रहा. DII ने नेट आधार पर 3502 करोड़ रुपए की खरीदारी की जबकि DII ने नेट आधार पर 2524 करोड़ रुपए की बिकवाली की.

इजरायल युद्ध ने बिगाड़ा मूड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट इजरायल-हमास युद्ध के कारण कमजोर है. फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने भी कहा था कि महंगाई अभी भी हाई है और लंबी अवधि तक इंटरेस्ट रेट हाई बना रह सकता है. जरूरत पड़ने पर मॉनिटरी पॉलिसी को टाइट भी किया जा सकता है. नतीजन, बॉन्ड यील्ड 16 सालों के हाई पर है. RBI मिनट्स में भी कहा गया कि मॉनिटरी पॉलिसी अभी टाइट रहेगा. ये बाजार के लिए निगेटिव संकेत हैं.

बीते हफ्ते ग्लोबल मार्केट कैसा रहा?

बीते हफ्ते अमेरिकी बाजार में डाओ जोन्स में 0.8 फीसदी, नैस्डैक में 1.6 फीसदी और S&P 500 इंडेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट रही. जर्मनी के ब्लूचिप इंडेक्स DAX में 0.9 फीसदी, फ्रांस के CAC में 1.2 फीसदी, जापान के निक्केई में 3.3 फीसदी, हैंगसैंग में 3.6 फीसदी, कोरिया के कोस्पी में 3.3 फीसदी की गिरावट रही.

क्रूड का भाव 92 डॉलर पर पहुंचा

ब्रेंड क्रूड में 1.6 फीसदी की तेजी रही और यह 92.4 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. महंगा क्रूड महंगाई को सपोर्ट करेगा. गोल्ड में 2.2 फीसदी की तेजी रही और यह 1975 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ.

निफ्टी के लिए 19350-19300 पर सपोर्ट बन गया है

SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निफ्टी 19850 के ऊपर सस्टेन नहीं कर पाया है और वहां से 300 अंक टूट गया.  निफ्टी शॉर्ट टर्म मूविंग ऐवरेज 20 and 50-day EMA के नीचे बंद हुआ. बाजार का इंटरनल स्ट्रेंथ कमजोर हो रहा है. शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 19350-19300 का स्तर सपोर्ट की तरह काम करेगा. इसके नीचे आने पर निफ्टी 19050 तक फिसल सकता है.  19678 के स्तर पर इमीडिएट अवरोध बना हुआ है.

19480 पर इमीडिएट सपोर्ट है

HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट फिसला, दूसरी तरफ क्रूड और गोल्ड में तेजी रही. 2007 के बाद पहली बार अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 5 फीसदी के पार पहुंचा है. विकली चार्ट पर निफ्टी के लिए 19432-19492 पर सपोर्ट रहना चाहिए. तेजी की स्थिति में 19730 पर मजबूत अवरोध है. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी का ट्रेंड निगेटिव है. 19480  अंकों पर सपोर्ट बना हुआ है. उसके नीचे 19350 का स्तर मजबूत सपोर्ट होगा. 19650 पर इमीडिएट अवरोध बना रहेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें