Nifty Outlook: छह कारोबारी सत्रों की लगातार गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी आई. साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 2.5 फीसदी गिरावट रही और यह 19047 अंकों पर बंद हुआ. सेंसेक्स 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 63782 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में 2.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.4 फीसदी की गिरावट रही. FII ने नेट आधार पर 9399 करोड़ रुपए की बिकवाली की. वहीं, DII ने 11240 करोड़ रुपए की खरीदारी की.

इस हफ्ते Global Market का प्रदर्शन कैसा रहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल मार्केट के प्रदर्शन की बात करें तो अमेरिकी डाओ जोन्स में 1 फीसदी, टेक आधारित इंडेक्स Nasdaq में 3 फीसदी और ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स S&P 500 में 2.1 फीसदी की गिरावट रही. यूरोपियन बाजार की बात करें तो जर्मनी के DAX में 0.5 फीसदी की गिरावट ही. फ्रांस के CAC में 1.1 फीसदी की तेजी रही. जापान के निक्केई में 0.9 फीसदी की गिरावट रही. हैंगसैंग में 1.3 फीसदी की तेजी रही. कोरिया के KOSPI में 3 फीसदी की गिरावट रही.

इस हफ्ते Crude और Gold का प्रदर्शन कैसा रहा

कमोडिटी बाजार की बात करें तो Brent Crude में 4.6 फीसदी की गिरावट रही और यह 88 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1985 डॉलर पर लगभग फ्लैट रहा. सिल्वर में 2.5 फीसदी की गिरावट रही और यह 22.8 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई.

(Note- ग्लोबल और कमोडिटी मार्केट का डेटा 26 अक्टूबर क्लोजिंग आधारित.)

निफ्टी के लिए 19090-19110 के स्तर पर इमीडिएट अवरोध है

SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऑल टाइम हाई के मुकाबले निफ्टी इस समय 1200 प्वाइंट्स नीचे है. टेक्निकल आधार पर निफ्टी इस समय 20, 50 और 100-day EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज) के नीचे है. RSI इंडिकेटर कोविड फॉल के बाद सबसे निचले स्तर पर है. बाजार पर दबाव जारी है. निफ्टी के लिए  19090-19110 के स्तर पर इमीडिएट अवरोध है. अगर यह इससे ऊपर निकलता है तो निफ्टी 19280-19320 की तरफ पहुंच सकता है. गिरावट आने पर 18900 के स्तर तक करेक्शन संभव है.

निफ्टी के लिए 19229-19298-19432  की तरफ ट्रेंड

HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि शुक्रवार को डाउनट्रेंड रिवर्स हुआ है, लेकिन वॉल्यूम कमजोर है. निफ्टी 19229-19298-19432 की तरफ आगे बढ़ सकता है. 18826-19047 के रेंज में बाजार के लिए सपोर्ट रहेगा. ब्रोकरेज के टेक्निकल ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म में डाउनट्रेंड में रिवर्सल दिख रहा है. रिवर्सल के ट्रेंड में 19230  का स्तर अवरोध की तरह काम करेगा. बाजार में अगर गिरावट आती है तो 18850 का स्तर सपोर्ट की तरह काम करेगा.

सोमवार को FOMC की बैठक शुरू होगी

मोतीलाल ओसवाल के रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि Q3 में अमेरिकी इकोनॉमी में उम्मीद से बेहतर मजबूती दिखाई. घरेलू बाजार में मारुति, सिपला और डॉ रेड्डी जैसी कंपनियों ने दमदार प्रदर्शन किया. इससे बाजार का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. सोमवार को FOMC की बैठक शुरू होगी और मंगलवार को इंटरेस्ट रेट पर फैसला आएगा. बॉन्ड यील्ड पहले से मजबूत दिखा रहा है. ऐसे में अगले हफ्ते बाजार में हलचल बना रहेगा.