Nifty Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान बनाया और आखिरकार फ्लैट बंद हुआ. निफ्टी 22519 और सेंसेक्स 74245 अंकों पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इस हफ्ते सेंसेक्स ने 75124 और निफ्टी ने 22775 का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. मिडकैप में 0.2 फीसदी की तेजी रही, जबकि स्मॉलकैप में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो Dow Jones लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. यह लगातार दूसरा हफ्ता निगेटिव रहा. इस हफ्ते डाओ जोन्स में 2.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Nifty के लिए किस रेंज में बना रहेगा अवरोध?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI  सिक्योरिटीज ने अपन रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका में हाई इंफ्लेशन रेट के कारण बाजार के सेंटिमेंट पर असर हुआ है. हालांकि, मार्च में भारत में खुदरा महंगाई दर 10 महीने के निचले स्तर पर रही. टेक्निकल स्ट्रक्चर बाजार पर दबाव दिखा रहा है. निफ्टी के लिए 22350-22300 के स्तर पर क्रूशियल सपोर्ट है. उसके नीचे आने पर यह 22150 पर सपोर्ट लेगा. निफ्टी के लिए 22650-22700 के स्तर पर हर्डल बना हुआ है.

22503 पर निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट है

HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि बाजार में रिवर्स का ट्रेंड हावी हो रहा है. 22503 का स्तर टूटने पर निफ्टी के लिए 22326-22378 के रेंज में मजबूत सपोर्ट रहेगा. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि आने वाले समय में बाजार में और गिरावट संभव है. चार्ट बाजार में गिरावट हावी होने के संकेत दे रहा है.

22450-22500 के रेंज में निफ्टी का रहेगा सपोर्ट

Angel One के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि बुल ट्रेडर्स के लिए ऊपरी स्तर पर सावधानी बरतने की जरूरत है. 22700 -22800 के रेंज में बाजार के लिए बड़ा अवरोध रहेगा जबकि 22450-22500 की रेंज में निफ्टी का सपोर्ट रहेगा. इसके नीचे आने पर प्रॉफिट बुकिंग हावी होगा और 22300 के स्तर तक गिरावट देखी जा सकती है. Q4 रिजल्ट सीजन का आगाज हो चुका है. ट्रेडर्स इस थीम को ध्यान में रखते हुए पोजिशनल ले सकते हैं.

बाजार वोलाटाइल रहने की उम्मीद

मोतीलाल ओसवाल के रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग हावी है. ईरान और इजरायल के बीच बढ़ती टेंशन, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से रेट कट में देरी की संभावना बाजार पर निगेटिव असर डाल रहे हैं. इसके कारण अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में जोरदार तेजी है. अगले हफ्ते इलेक्शन की भी शुरुआत हो रही है. बाजार वोलाटाइल रहने की उम्मीद है. भारत में खुदरा महंगाई 10 महीने के निचले स्तर पर है. TCS का रिजल्ट मजबूत आया है. इसका असर सोमवार को बाजार पर दिखेगा.