Nifty Outlook: शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता बेहद उतार चढ़ाव वाला रहा है. लगातार दूसरे हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2.5 फीसदी गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को सेंसेक्स 678 अंक और निफ्टी 186 अंक कमजोर होकर बंद हुआ. यह हफ्ता बीते 8 महीनों में सबसे कमजोर रहा है. FIIs ने भी बाजार से लगातार पैसे निकाले हैं. ऐसे में निवेशकों के मन में भी बाजार को लेकर अनिश्चितता बनी है. क्या बाजार में आगे गिरावट बढ़ेगी. अभी निवेशकों को क्या करना चाहिए. लॉन्ग टर्म में बाजार का आउटलुक कैसा है. अगले 1 साल में निफ्टी कहां होगा. इकोनॉमिक रिकवरी के चलते किस सेक्टर को फायदा मिलेगा. इन सब मसले पर जी बिजनेस ने Equity99 के को फाउंडर राहुल शर्मा से बात की है. जानते हैं इन बातों पर राहुल शर्मा की राय.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q. मार्च 2020 में कोरोना वायरस के चलते बाजार क्रैश हो गया था. जिसके बाद बाजार ने लगातार कई हाई बनाए हैं. हाल ही में निफ्टी ने 18500 का स्तर भी ब्रेक कर दिया था. क्या बाजार अभी ओवरवैल्यूड है. यहां से अभी और कितनी गिरावट बाजार में आ सकती है? 

A. बाजार लगातार अपसाइड की तरफ ही नहीं मूव कर सकता है. निफ्टी ने बहुत शॉर्ट टाइम में हाई रिटर्न दिया है, ऐसे में करेक्शन अनुमानित था. मौजूदा स्तर से अभी बाजार में गिरावट  और बढ़ सकती है. निफ्टी में 15400 से 16500 के लेवल तक करेक्शन आ सकता है. 

Q. देश की अर्थव्यवस्था रिकवरी मोड में है. अभी ज्यादातर सेक्टर में डिमांड आनी शुरू हो गई है. कंपनियां कैपेक्स पर फोकस कर रही हैं. आगे बाजार के लिए कौन से फैक्टर सपोर्ट वाले रहेंगे. इकोनॉमिक रिकवरी से कौन से सेक्टर विनर साबित हो सकते हैं. 

A. इकोनॉमिक रिकवरी का सबसे बड़ा बेनेफिशियरी बैंकिंग सेक्टर होगा. PSU बैंक मजबूत नंबर दिखा रहे हैं, उनकी बैलेंस शीट मजबूत हो रही है. ऐसे में निवेशकों को आगे बैंकिंग सेक्टर पर फोकस करना चाहिए. आगे डोमेस्टिक रिकवरी, मजबूत लिक्विडिटी, गवर्नमेंट स्पेंडिंग और अगला बजट बाजार के लिए की फैक्टर होंगे. हालांकि महंगाई और क्रूड की बढ़ रही कीमतें इकोनॉमी के लिए रिस्क फैक्टर हैं. 

Q. Covid-19 महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. इसे लेकर एक अनिश्चितता बनी हुई है. क्या Covid-19 इंपेक्ट अब बाजार के लिए पूरी तरह से डिस्काउंट हो चुका है. इसे लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

A. Covid-19 की रोकथाम के लिए देश में बढ़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हुआ है और चल रहा है. देश की ज्यादातर आबादी को कम से कम वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है. ऐंसे में Covid-19 के चलते अब बाजार में दबाव नहीं दिख रहा है. आने वाले दिनों में इस फैक्टर की 0जह से विकवाली का डर नहीं दिख रहा है. 

Q. सितंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन चल रहा है. आपके विचार में यह अर्निंग सीजन कैसा है और क्या इससे बाजार को और बूस्ट मिलेगा?

A. बाजार पहले से काफी हाई वैल्युएशन पर है. हालांकि इस सीजन में मेटल, केमिकल और फार्मा कंपनियों से अच्छे नंबर्स की उम्मीद है. लेकिन Q2FY21 नंबर्स के बाद बाजार में खरीदारी बढ़े, ऐसा नहीं दिख रहा है. 

Q. अगली दिवाली तक शेयर बाजार किस लेवल तक पहुंच सकता है. 

A. बाजार के लिए आउटलुक बेहतर है. अगली दिवाली तक की बात करें तो निफ्टी 20 हजार का स्तर दिखा सकता है. हालांकि बीच बीच में गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Q. मौजूदा दौर में बाजार की जो कंडीशन है, उसमें निवेशकों को क्या करना चाहिए?

A. मौजूदा समय में निवेशकों को बड़ी खरीदारी से बचना चाहिए. अगर बाजार में गिरावट आती है तो उस दौरान सिर्फ क्वालिटी स्टॉक ही अपने पोर्टफोलियो में जोड़ें. निवेशकों को सलाह है कि वे स्टॉपलॉस लगाकर ही ट्रेडिंग करें. 

Q. भविष्य में कौन से सेक्टर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं?

A. अभी Power, रियल्टी और मेटल सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन ​किया है. आगे Automobiles, IT और बैंक आउटपरफॉर्म कर सकते हैं. 

Q. लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म के लिए टॉप पिक्स?

A. 

लॉन्ग टर्म

ICICI Bank – बैंक ने सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं. बेंक की एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. शेयर 1000 रुपये का भाव छू सकता है.

Hero MotoCorp – कंपनी 2 व्हीलर सेग्मेंट में माके्रट लीडर है. कंपनी का ROCE 24.2% और ROE 18.7% फीसदी है. कंपनी का शेयर आगे 4000 रुपये का भाव दिखा सकता है. 

शॉर्ट टर्म

M&M - यह एक डाइवर्सिफाइड आटोमोबाइल कंपनी है. कंपनी 2-व्हीलर्स, 3-व्हीलर्स, प्राइवेट व्हीकल्स ट्रैक्टर और अर्थमूवर्स बनाती है. M&M ने हाल ही में xuv700 लॉन्च किया है, जिसकी मजबूत डिमांड है. शेयर शॉर्ट टर्म में 1050 रुपये का भाव टच कर सकता है.