Stock Market Outlook: गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी रही. सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. सेंसेक्स ने पहली बार 59957 का स्तर टच किया. निफ्टी भी पहली बार 17844 के स्तर तक पहुंचा. एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में तेजी का जो मोमेंटम बना है, वह आज भी जारी रह सकता है, अगर ग्लोबल बाजारों में कुछ बुरा नहीं हुआ. रियल्टी सेक्टर में तेजी के चलते बाजार को बूस्ट मिलने की उम्मीद है. अगर निफ्टी 18900 का स्तर तोड़ देता है तो यह बहुत जल्द 18000 का स्तर भी छू लेगा. बता दें कि कल बाजार की क्लोजिंग भी रिकॉर्ड हाई पर रही. सेंसेक्स में 958 अंकों की तेजी रही और यह 59,885 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 276 अंक मजबूत होकर 17823 के स्तर पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Equity99 के को फाउंडर राहुल शर्मा का कहना है कि बाजार में गुरूवार को शानदार रैली रही है. सेंसेक्स 950 अंकों से ज्यादा मजबू हुआ, जबकि निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई पर चला गया. रियल्टी सेक्टर में जबरदस्त खरीददारी रही और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 8 फीसदी तेजी आई. फाइनेंशियल सर्विसेज और कमोडिटी इंडेक्स में भी मजबूती देखने को मिली है. निफ्टी बैंक 2.24 फीसदी मजबूत हुआ. RBL Bank टॉप परफॉर्मिंग बैंक रहा. मिडकैप इंडेक्स में 447 अंकों की तेजी आई. निफ्टी 50 में बजाज फाइनेंस टॉप परफॉर्मर रहा. Hindalco और Tata Motors भी टॉप गेनर्स रहे, जबकि HDFC Life, Dr. Reddys Labs और Nestle टॉप लूजर्स.

निफ्टी छू सकता है 18000 का स्तर

राहुल शर्मा का कहना है कि शुक्रवार के कारोबार में भी मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है. निफ्टी 18000 का स्तर भी टच कर सकता है. रियल्टी सेक्टर से निफ्टी को बूस्ट मिलने की उम्मीद है.निफ्टी के लिए 17850 के पास एक रेजिस्टेंस दिख रहा है, जिसके बाद 17900 के स्तर पर रेजिस्टेंस होगा. यह स्तर ब्रेक हुआ तो 18000 का लेवल संभव है. नीचे की ओर निफ्टी को 17750 और 17710- 17700 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो 37880 का लेवल एक इमेडिएट हर्डल दिख रहा है. जिसके बाद 38000 का स्तर अगला रेजिस्टेंस लेवल होगा. नीचे की ओर बैंक निफ्टी के लिए 37700-37600 और इसके बाद 37475 के स्तर पर सपोर्ट रहेगा.

Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि यहां से यह देखना अहम होगा कि ग्लोबल बाजारों में किस तरह का एक्शन रहता है. अगर ग्लोबल बाजारों में सब कुछ ठीक रहता है तो निफ्टी और सेंसेक्स यहां से 18000 और 60 हजार के स्तर की ओर बढ़ेंगे. लेकिन अगर ग्लोबल बाजारों में गिरावट आती है तो घरेलू बाजार में भी बिकवाली देखने को मिलेगी.

ये सेक्टर रहेंगे फोकस में

संतोष मीना का कहना है कि रीयल एस्टेट सेक्टर में ग्रोथ मोमेंटम निफ्टी को तेजी देगा. इस सेक्टर में ग्रोथ का असर उन सेक्टर्स पर भी होगा, ​जे इसे जुड़े हुए हैं. उनका कहना है कि गुरूवार को बाजार ने शानदार तेजी दिखाई है और यह आलटाइम हाई पर है. यहां से किसी भी गिरावट पर खरीदारी के मौके बनेंगे. भारतीय बाजार के लिए अपने पॉजिटिव फैक्टर हैं, जैसे अनलॉकिंग, रीयल एस्टेट सेक्टर में मजबूत ग्रोथ, बेहतर मॉनसून, सरकारी रिफॉर्म का अच्छा असर और निवेशकों का भरोसा.

राहुल शर्मा का कहना है कि रियल्टी स्टॉक फोकस में हैं. वहीं बाजार की तेजी में बैंक, फर्टिलाइजर्स और मीडिया सेक्टर भी फोकस में रहने वाले हैं. चीन में एवरग्रांडे संकट खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं, जिससे रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.