Nifty Outlook: निफ्टी ने कल नेगेटिव शुरुआत की और बाजार में पूर दिन सेलिंग प्रेशर दिखा. निफ्टी ने 18190 से 17800 तक की बिकवाली देखी और इंडेक्स 17850 के स्तर के आसपास बंद हुआ. सेंसेक्स में भी 1100 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली. कल के कारोबार में विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की. हर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी के लिए 17650 का लेवल बेहद अहम होगा. जिसके ब्रेक होने पर बाजार में गिरावट बढ़ सकती है. एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि निवेशकों को मौजूदा गिरावट को पॉजिटिव लेना चाहिए और इसे क्वालिटी स्टॉक्स के साथ पोर्टफोलियो तैयार करने के मौके के रूप में लेना चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संतोष मीना, Swastika Investmart

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि हम बाजार में करेक्शन देख रहे हैं, जहां निफ्टी अपने 20-DMA से नीचे खिसक गया है. यहां से कुछ और गिरावट देखने को मिल सकती है. निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट लेवल 17650 के आस पास दिख रहा है. अगर यह स्तर टूटता है तो निफ्टी 17450-17250 तक कमजोर हो सकता है. वहीं अपसाइड में निफ्टी के लिए 18150-18300 के जोन में रेजिस्टेंस है. 

बाजार में गिरावट की बड़ी वजह

उनका कहना है कि FIIs लगातार ​बाजार से पैसे निकाल रहे हैं, जो दबाव बढ़ने की प्रमुख वजह है. वहीं लगातार आउटपरफॉर्म करने के बाद अब मॉर्गन स्टैनले ने इंडिया रेटिंग भी घटाकर इक्वल वेट कर दी है. महंगाई और ग्लोबल ग्रोथ को लेकर कंसर्न भी बना हुआ है. हालांकि बाजार में जो गिरावट आई है, वह हेल्दी है और इसे क्वालिटी स्टॉक में खरीदारी के मौके के रूप में लेना चाहिए. 

 

बैंक निफ्टी

संतोष मीना का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए नीचे की ओर 39250 के स्तर पर इमेडिएट सपोर्ट है. इससे नीचे आने पर इंडेक्स 38000-37700 तक कमजोर हो सकता है. वहीं अपसाइड में 40500-41000 के स्तर पर मजबूत सप्लाई जोन है. 

राहुल शर्मा, Equity99

Equity99 के को फाउंडर राहुल शर्मा का कहना है कि निफ्टी 50 के लिए आज 17750 के स्तर पर मबूत सपोर्ट रहेगा. यह स्तर ब्रेक होता है तो निफ्टी 17660 के स्तर तक कमजोर हो सकता है. इसके बाद 17500 पर सपोर्ट है. अपसाइड में 17950 एक मजबूत रेजिस्टेंस है. जिसके ब्रेक होने पर निफ्टी 18200 तक का लेवल दिखा सकता है. 

बैंक निफ्टी के लिए 38300 के स्तर पर सपोर्ट है. इससे नीचे आने पर इंडेक्स 38000 तक कमजोर हो सकता है. इसके बाद 37700 के स्तर पर सपोर्ट होगा. वहीं अपसाइड में 38850 एक रेजिस्टेंस है, जिसके ब्रेक होने पर निफ्टी 40000 का स्तर दिखा सकता है. 

उनका कहना है कि आज Apollo Tyres, Atul Ltd, Bandhan Bank, BPCL, Cadila Healthcare, Castrol, Dixon, Dr. Reddys Labs, Escorts, GAIL, GIC Housing, Indigo Paints, Oberoi Realty, SAIL, UPL, VBL, Voltas जैसे शेयर तिमाही नतीजों के चलते फोकस में रह सकते हैं. वहीं Bank, Automobiles, Metals और Infra सेक्टर पर नजर रखनी चाहिए.

चंदन टपारिया, मोतीलाल ओसवाल

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के VP- इक्विटी डेरिवेटिव एंड टेक्निकल, चंदन टपारिया का कहना है कि निफ्टी ने कल नेगेटिव शुरुआत की और बाजार में पूर दिन सेलिंग प्रेशर दिखा. निफ्टी ने 18190 से 17800 तक की बिकवाली देखी और इंडेक्स 17850 के स्तर के आसपास बंद हुआ. बाजार के आगे के आउटलुक पर नजर डालें तो इंडेक्स ने आसपास के सारे सपोर्ट तोड़ दिए हैं, कई दिग्गज शेयरो में जमकर बिकवाली देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से इंडेक्स और नीचे के स्तरों तक फिसल सकता है. इंडेक्स पर अब 18000 और 18150 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है. वहीं नीचे की ओर निफ्टी 17777 और 17500 की ओर फिसल सकता है.

क्या करें निवेशक: बाजार की इस मुनाफावसूली और उतार चढ़ाव के दौर में दिग्गज निजी और सरकारी बैंक शेयर, कैपिटल गुड्स, चुनिंदा टेक्नोलॉजी और ओपन अप थीम से जुड़े शेयरों के साथ नया पोर्टफोलियो बनाने का अच्छा अवसर मिल सकता है. इन सेक्टर पर निवेशकों को नजर रखनी चाहिए.

Blue Star

सलाह: Buy 

टारगेट: 1026 रु

स्टॉप लॉस: 915 रु

NOCIL 

सलाह: Buy 

टारगेट: 304 रु

स्टॉप लॉस: 268 रु

NMDC

सलाह: SEll

टारगेट: 130 रु

स्टॉप लॉस: 138 रु

MGL

सलाह: SEll

टारगेट: 944 रु

स्टॉप लॉस: 991 रु

सलाह: मोतीलाल ओसवाल

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)