एक और राहत पैकेज की उम्मीद में शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. कारोबार में पूरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों में अच्छी तेजी रही. आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1265 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी 9111 के स्तर पर बंद हुआ है. सुबह भी सेंसेक्स ने करीब 700 अंकों की तेजी के साथ कारोबार शुरू किया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स

क्लोजिंग - 31159

तेजी - 1265

बैंक निफ्टी

क्लोजिंग - 19913

तेजी - 967

निफ्टी 50 इंडेक्स 

ओपनिंग - 9111

तेजी - 354

तेजी वाले दिग्गज शेयर्स

आज एमएंडएम, मारुति, सिप्ला, टाइटन, टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और हीरोमोटो कॉर्प के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. 

गिरावट वाले दिग्गज शेयर्स

आज दिनभर के कारोबार के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ रेड्डी, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एलटी, नेस्ले इंडिया और यूपीएल के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. 

हरे निशान में बंद हुए सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. इसमें ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप का हाल जानिए

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 310.52 अंकों की तेजी के साथ 10290.24 के स्तर पर बंद हुए.
  • मिडकैप इंडेक्स 387.42 अंकों की तेजी के साथ 11363.57 के स्तर पर बंद हुए हैं.
  • इसके अलावा CXN मिडकैप इंडेक्स 403.20 अंकों की तेजी के साथ 12546.70 के स्तर पर क्लोज हुए.