मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी 500 कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 24 की तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया और पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी की आय वृद्धि दर्ज की. BFSI और ऑटो क्षेत्रों के अच्छे आय प्रदर्शन से आय वृद्धि को फिर से बढ़ावा मिला, इसमें क्रमशः 22 फीसदी और 59 फीसदी सालाना आय वृद्धि दर्ज की गई. मजबूत मार्केटिंग मार्जिन के कारण ओएमसी की बढ़ती लाभप्रदता के कारण तेल और गैस की आय में सालाना आधार पर 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

329 कंपनियों की इनकम में बढ़ोतरी दर्ज की गई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी 500 कंपनियों की कमाई का प्रदर्शन केवल कुछ दिग्गजों द्वारा प्रेरित था. रिपोर्ट में कहा गया है कि शीर्ष पांच कंपनियों, यानी आईओसी, एचडीएफसी बैंक, टीटीएमटी, गेल और अदाणी पावर ने तिमाही के दौरान आय में सालाना वृद्धि में 33 फीसदी का योगदान दिया. निफ्टी 500 के भीतर 496 कंपनियों में से, जिन्होंने अपने दिसंबर'23 तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं, 329 कंपनियों ने आय में वृद्धि दर्ज की, जबकि 167 ने आय में गिरावट दर्ज की.

ऑटो सेक्टर की कमाई 59% बढ़ी

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुनाफा घोषित करने वाली कंपनियों में से 251 ने तिमाही के दौरान 15 फीसदी से अधिक की आय वृद्धि दर्ज की. निफ्टी 500 के भीतर 18 क्षेत्रों (बीएफएसआई सहित) में से 13 क्षेत्रों ने लाभ में वृद्धि दर्ज की, जबकि पांच में तिमाही के दौरान गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान ऑटो ने कमाई में सालाना आधार पर 59 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की.