Stocks in News Today: शेयर बाजार में खरीदारी से पहले उन शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है, जिनमें दिनभर हलचल देखने को मिल सकती है. ऐसा करने से खरीदारी की स्ट्रैटेजी बनाने में आसानी हो जाती है. ज़ी बिजनेस पर हमारे सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे आपके लिए उन्हीं कुछ चुनिंदा शेयरों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी खरीदारी कर आप मालामाल बन सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें

23 सितंबर को ये रहेंगे ट्रिगर्स 

HAL की आज बोर्ड बैठक है. आज OFS के फाइनल प्राइस और साइज पर बोर्ड बैठक करेगा. 

Asian Granito पर भी नजर बनी रहेगी. आज कंपनी 225 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू खोलेगी. इसका भाव 100 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. 

Action Cons के शेयर में भी हलचल होगी. आज QIP के फाइनल प्राइस और साइज पर बोर्ड बैठक करेगा. 

GRM Overseas कंपनी आज शेयर विभाजन पर चर्चा करने वाली है. 

Cartrade tech की आज EGM है, इसलिए इस शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. 

Sportking India के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. आज 3:1 के बोनस इश्यू की एक्स डेट है. 

Mastek और Nalco की आज एक्स डिविडेंड डेट है. इसलिए इन दोनों शेयरों पर नजर बनी रहेगी. 

Paras Defence & Space IPO का आज आखिरी दिन है. आईपीओ का प्राइस बैंड 165-175 रुपए प्रति शेयर है. 

Bharti Airtel 39.22 करोड़ शेयर के इश्यू से 20,987.39 करोड़ रुपए जुटाएगी. 5 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच में ये राइट्स इश्यू खुलेगा. इसकी कीमत 535 रुपए की है. 

 

Aurobindo Ph की सब्सिडियरी ने बायोसिमिलर के लिए ऑथेराइजेशन मांगा है. BP14 और ऑनकोलॉजी बायोसिमिलर के लिए ऑथराइजेशन मांगा है. 

Jubilant Ingrevia के शेयर पर नजर रहेगी. जुबिलेंट लाइफ ने सेफ फूड में 10 फीसदी हिस्सा बेचा है. कंपनी ने 134.2 करोड़ रुपए जुटाए हैं. 

Jubilant Food ये कंपनी अब हेल्थ सेक्टर में एंट्री कर रही है. कंपनी ने Wellversed health में 25 फीसदी हिस्सा खरीदने का करार किया है. ये कंपनी 10 करोड़ में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. 

ZEE Ent की बीते दिन कॉनकॉल हुई. पुनीत गोयंका ने कहा कि ZEEL-SONY का विलय पूरा होने में 6-8 महीने का समय लगेगा. उन्होंने कहा कि शेयरहोल्डर के लिए आगे भी कमाई जारी रहेगी. 

Infosys ने अमेजॉन वेब सीरीज सर्विसेज के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया है. 

Varun Beverages में कंपनी के प्रोमोटर वरुण जयपुरिया ने 18 लाख शेयर बेचे हैं.