NHAI InvIT NCD: एनएचएआई का इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (NHAI InvIT) नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर शुक्रवार को बीएसई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ. मुंबई में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने NHAI Invit की लिस्टिंग की. इस मौके पर गडकरी ने कहा, आज एक ऐतिहासिक दिन है और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हम खुदरा निवेशकों (सेवानिवृत्त नागरिक, सैलरी इंडिविजुअल, स्मॉल और मीडियम बिजनेस मालिकों) को राष्ट्र-निर्माण गतिविधि में भाग लेने का अवसर दे सके. इसमें न्यूनतम निवेश स्लैब सिर्फ 10,000 रुपए है.

5 गुना हुआ ओवरसब्सक्राइब

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गडकरी ने कहा कि इनविट (InvIT) के दूसरे दौर को निर्धारित कार्यकाल के 10% में लगभग 5 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया है. यह दौर इसलिए खास है, क्योंकि 25% एनसीडी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देश के आम नागरिकों को इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करने का अवसर देने के इस एजेंडे को चला रहे थे. 

 

सालाना कम से कम 8.05% रिटर्न

इस विकल्प के साथ, सेवानिवृत्त नागरिकों, वेतनभोगी व्यक्तियों, और छोटे और मध्यम व्यापार मालिकों के पास नए भारत के निर्माण में निवेश करने और साथ ही साथ हेल्दी रिटर्न (कम से कम 8.05% प्रतिवर्ष) प्राप्त करने का एक बड़ा अवसर है. इससे पहले, NHAI InvIT ने फंड जुटाने के लिए NCD जारी करने के लिए Sebi के साथ एक प्रॉस्पेक्टस दायर किया था.