म्‍यूचुअल फंड हाउसेस (Mutual Funds) ने मई के महीने में कई शेयरों में जमकर खरीदारी की और कई शेयरों से बाहर निकल गए या उनमें वेटेज घटाया. पिछले महीने म्‍यूचुअल फंड्स हाउसेस के रडार पर जो स्‍टॉक्‍स फेवरेट रहे उन्‍हें बैंकिंग, टेक और ऑटो कंपनियों के शेयर शामिल हैं. इनमें ज्‍यादातर फंड हाउसेस के फेवरेट स्‍टॉक्‍स के रूप में HDFC और HDFC बैंक रहे. वहीं, कुछ ऐसे स्‍टॉक्‍स रहे, जिनमें म्‍यू फंड हाउसेस ने बिकवाली की. जी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनॉलिस्‍ट वरुण दूबे ने कुछ म्‍यूचुअल फंड हाउसेस के खरीदारी और बिकवाली के आंकड़ों को खंगाला है. आइए जानते हैं मई में म्‍यूचुअल फंड्स ने क्‍या खरीदा क्‍या बेचा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC, HDFC बैंक 

 

MIRAE, ICICI Pru MF, HDFC MF ने इन शेयरों में खरीदारी की है. ये दोनों शेयर म्‍यूचुअल फंड्स के फेवरेट बने हुए हैं. 

कमिंस इंडिया 

ICICI Pru MF, HDFC MF ने कमिंस इंडिया ने नई खरीदारी की  है. वहीं, SBI MF ने इस स्‍टॉक में अपना बढ़ाया है. 

बजाज ऑटो 

ऑटो स्‍टॉक में बजाज ऑटो पर फंड हाउसेस ने भरोसा दिखाया है. HDFC MF, फ्रैंकलिन MF ने  बजाज ऑटो में नई खरीदारी की है. 

अशोक लेलैंड 

MIRAE, ICICI Pru MF ने अशोक लेलैंड में अपना वेटेज बढ़ाया है. 

HCL टेक 

टेक स्‍टॉक्‍स में एचसीएल फेवरेट स्‍टॉक बनकर उभरा है. MIRAE ने  इसमें नई खरीदारी की है. ICICI Pru MF ने वेट बढ़ाया है. 

टेक महिंद्रा 

एक और टेक स्‍टॉक टेक महिंद्रा में भी फंड हाउसेस ने खरीदारी की है. HDFC MF, ICICI Pru MF ने इसमें अपना वेटेज  बढ़ाया है. 

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) 

RIL के शेयरों पर म्‍यूचुअल फंड्स का भरोसा कमजोर हुआ है. MIRAE, SBI MF, HDFC MF ने बिकवाली की  है. 

ITC

आईटीसी स्‍टॉक भी फंड हाउसेस की रडार पर पिछले महीने नहीं रहा. HDFC MF, ICICI Pru MF ने वेटेज घटाया है. 

 

 

इक्विटी फंड में निवेशक बुलिश 

कोरोना मामलों में गिरावट और कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के दम पर शेयर बाजार में आई रैली ने म्‍यूचुअल फंड निवेशकों (Mutul fund investors) को भी बुलिश किया है. मई महीने में ही इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स (Equity mutual funds) में  10,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का इनफ्लो रहा. यानी, निवेशकों ने इक्विटी स्‍कीम्‍स में जमकर पैसा लगाया. यह 14 महीने में सबसे इक्विटी फंड्स में सबसे ज्‍यादा इनफ्लो रहा. म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले अप्रैल में 3,437 करोड़ रुपये और मार्च में 9,115 करोड़ रुपये की नेट इनफ्लो इक्विटी एमएफ में हुआ था.