Mutual Funds Stock Strategy: शेयर बाजार में बीते कुछ महीनों से शानदार तेजी देखने को देखने को मिल रही है. बाजार ने बीते दिनों रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाया है और फिलहाल सेंसेक्स 61 हजार के पार है तो निफ्टी ने भी 18000 का बैरियत तोड़ दिया है. इस तेजी में हाल के दिनों में ज्यादातर सेक्टर का योगदान रहा है. इसमें आईटी और बैंक शेयरों ने बीते कुछ दिनों से लीड किया है. इक्विटी मार्केट की की इस सुपररैली में म्यूचुअल फंड मार्केट का प्रदर्शन शानदार रहा है. म्यूचुअल फंड समय समय पर आपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव लाते रहते हैं. ऐसे में आप भी यह जानना चाहेंगे कि जब बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी थी, तो म्यूचुअल फंड ने किन शेयरों पर दांव लगाया और किनसे कुछ दूरी बनाई. जानते हैं कि बीते यानी सितंबर महीने में म्यूचुअल फंड का क्या ट्रेंड रहा है. 

AUM में हल्का बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की फंड फोलियो रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2021 में म्यूचुअल इंडस्ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM में मंथली बेसिस पर हल्का बदलाव आया है. यह 0.4 फीसदी बढ़कर 36.7 लाख करोड़ हो गया है. इस दौरान इक्विटी फंड्स का AUM मंथली बेसिस पर 47600 करोड़ बढ़ा है. ETF फंड्स के AUM में 18600 करोड़ बढ़त रही है. बैलेंस फंड में 14300 करोड़ की बढ़त रही है. वहीं लिक्विड फंड का AUM मंथली बेसिस पर 55500 करोड़ घटा है. FII इनफ्लो 110 करोड़ डॉलर रहा है, जबकि DIIs ने भी म्यूचुअल फंड में लगातार 7वें महीने निवेश किया. 

किस सेक्टर में निवेश बढ़ा, किसमें घटा

सितंबर महीने में म्यूचुअल फंड के निवेश स्ट्रैटेजी को देखें तो मंथली बेसिस पर जिन सेक्टर में वेटेज बए़ा है, उनमें यूटिलिटीज, Oil & Gas, Automobiles, रीयल एस्टेट, PSU Banks, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रिटेल और मीडिया सेक्टर हैं. वहीं जिन सेक्टर में वेटेज घटा है, उनमें टेलिकॉम, मेटल्स, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर, टैकनेलॉजी, सीमेंट, इंश्योरेंस और केमिकल सेक्टर हैं. Private Banks (16.8%), Technology (11.9%), NBFCs (8%) और Healthcare (7.2%) वेटेज में टॉप सेक्टर रहे.

 

SIP में जारी है निवेश

म्यूचुअल फंड निवेशकों का भरोसा सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) पर बना हुआ है. सितंबर में SIP के जरिए निवेश पहली बार 10000 करोड़ के पार चला गया और 10350 करोड़ रुपये रहा. मंथली बेसिस पर इसमें 4.3 फीसदी और सालाना बेसिस पर करीब 33 फीसदी ग्रोथ रही. सितंबर में डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड का इक्विटी AUM (ELSS और index funds के साथ) मंथली बेसिस पर 3.7 फीसदी बढ़कर 13.3 लाख करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान निफ्टी में 2.8 फीसदी तेजी रही. इक्विटी स्कीम की सेल्स मंथली बेसिस पर 11.5 फीसदी बढ़कर 40900 करोड़ रुपये रही. 

टॉप 20 फंड: इक्विटी वैल्यू सालाना आधार पर 61.2% बढ़ी

सितंबर 2021 में टॉप 20 एसेट अंडर मैनेजमेंट कंपनियों यानी AMCs की कुल इक्विटी वैल्यू मंथली बेसिस पर 3.6 फीसदी और सालाना आधार पर 61.2 फीसदी बढ़ी है. इस दौरान निफ्टी में मंथली बेसिस पर 2.8 फीसदी और सालाना आधार पर 56.6 फीसदी ग्रोथ रही. टॉप 10 फंड में  SBI Mutual Fund (6.6%), UTI Mutual Fund (5.1%), Nippon India Mutual Fund (4.5%), HDFC Mutual Fund (3.6%), and Mirae Asset Mutual Fund (3.4%) शामिल हैं.

किन शेयरों में खरीदारी

सितंबर तिमाही में बैंकिंग सेक्टर पर म्यूचुअल फंड का भरोसा बढ़ा है. जिन 10 शेयरों मंथली बेसिस पर सबसे ज्यादा वेटेज बढ़ा है, उनमें से 3 बैंकिंग सेक्टर के हैं. 

इन शेयरों पर बढ़ा भरोसा: रिलायंस इंडस्ट्रीज, NTPC, Kotak Mahindra Bank, ITC, SBI, Coal India, HDFC Bank, ONGC, HCL Tech और Tata Motors

इन शेयरों में घटा वेटेज: Bharti Airtel, Tata Steel, ICICI Bank, Infosys, BPCL, Divi’s Labs, UltraTech Cement, HDFC Life Insurance, Max Financial Services और Hindustan Unilever.

Nifty: 60% स्टॉक में नेट बॉयर

Nifty की बात करें तो इसमें शामिल 50 शेयरों में से 60 फीसदी में म्यूचुअल फंड नेट बायर रहे हैं. सबसे ज्यादा खरीदारी Bajaj Auto (+14.5%), Tata Motors (+10.1%), SBI Life Insurance (+9.5%) और Tech Mahindra (+6.8%) में रही है.