Mutual Fund: म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट के कंपनसेशन के नियमों पर अमल की डेडलाइन बढ़ा दी गई है. अब ये नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे. पहले इन्हें 1 जुलाई से लागू करना था. SEBI ने इसे लेकर शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट के कंपनसेशन के नियमों पर अमल की तारीख बढ़ा दी है. इसे 3 महीने से ज्यादा के लिए बढ़ा दिया गया है. नए नियम पहले 1 जुलाई से लागू होने थे लेकिन अब ये 1 अक्टूबर 2021 से लागू होंगे. सर्कुलर के तहत अहम पदों पर बैठे लोगों के वेतन / बोनस का 20%  हिस्सा MF यूनिट में जाएगा. यह उसी स्कीम की MF यूनिट का होगा जिसका बतौर वेतन / बोनस मैनेजमेंट, निगरानी का जिम्मा हो. आपको बता दें कि यूनिट की बिक्री पर 3 साल तक की पाबंदी भी थी

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.