Best Mutual Fund Scheme: शेयर बाजार की सुपर रैली में निवेशकों ने म्यूचुअल फंड में भी जमकर पैसे लगाए हैं. बीते 1 साल में अगर इक्विटी म्यूचुअल फंड के अलग अलग सेग्मेंट का रिटर्न देखें तो ज्यादातर में 50 फीसदी से हाई रिटर्न रहा है. इस दौरान लार्जकैप इक्विटी फंड का औसत रिटर्न 57 फीसदी के करीब रहा है. लार्जकैप कटेगिरी में कुछ फंड हैं, जिन्होंने लंबे समय में निवेशकों को पैसा मल्टीपल टाइम बढ़ाया है. अगर 20 साल की अवधि तक का रिटर्न चेक करें तो इस मामले में HDFC Top 100 Fund सबसे आगे है. इस फंड का 20 साल में रिटर्न 23 फीसदी CAGR रहा है. यह फंड 11 अक्टूबर 1996 को लॉन्च हुआ था और तबसे अबतक इसका CAGR रिटर्न करीब 20 फीसदी रहा है. 20 साल के दौरान SIP के जरिए जिन्होंने हर महीने 5000 रुपये निवेश किया था, उनके पास अब 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो गया है.

HDFC Top 100 Fund: 20 साल का प्रदर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिटर्न: 23 फीसदी CAGR

1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 59.46 लाख रुपये

5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 1 करोड़ रुपये

कम से कम एक मुश्त जमा: 5000 रुपये

कम से कम SIP: 500 रुपये

15 साल में

15 साल में रिटर्न: 14 फीसदी CAGR रुपये

1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 7 लाख रुपये

5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 28 लाख रुपये

10 साल में

10 साल में रिटर्न: 14 फीसदी CAGR

1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 3.8 लाख रुपये

5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 13 लाख रुपये

(source: value research)

कुल एसेट्स

HDFC Top 100 Fund का कुल एसेट्स 30 सितंबर 2021 तक 21,520 करोड़ रुपये था. वहीं इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 30 सितंबर 2021 तक 1.77% है. लार्जकैप फंड होने की वजह से इसमें रिस्क है, लेकिन रिटर्न भी हाई है.

सबसे अच्छा और बुरा प्रदर्शन

HDFC Top 100 Fund का सबसे अच्छा प्रदर्शन 24 अप्रैल 2003 से 23 अप्रैल 2004 के बीच रहा है. इस दौरान फंड ने 155 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. वहीं इस फंड का सबसे बुरा प्रदर्शन 14 जनवरी 2008 से 13 जनवरी 2009 के बीच रहा है और इसमें 48 फीसदी की गिरावट रही है.

​फंड द्वारा निवेश के लिए टॉप 10 स्टॉक

HDFC Top 100 Fund द्वारा लार्जकैप स्टॉक में निवेश किया जाता है. जिन स्टॉक्स में इस फंड का निवेश है, उनमें से टॉप 10 में HDFC Bank, ICICI Bank, Reliance Industries, Infosys, State Bank of India, HDFC, NTPC, Larsen & Toubro, Coal India और TCS शामिल हैं. फाइनेंशियल, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, हेल्थ और कंस्ट्रक्शन सेक्टर इस फंड की प्राथमिकता में हैं.