Mutual Funds Stock Strategy: शेयर बाजार के लिए अक्टूबर का महीना बेहद शानदार रह है. इस दौरान सेंसेक्स ने पहली बार 60 हजार और निफ्टी ने 18000 का लेवल ब्रेक किया. बाजार ने बीते दिनों रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि अब हाई वैल्युएशन के बीच अब बाजार में कुछ दबाव देखने को मिल रहा है. बीते महीने की रिकॉर्ड तेजी में ज्यादातर सेक्टर का योगदान रहा है. इक्विटी मार्केट की की इस सुपररैली में म्यूचुअल फंड मार्केट का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. इक्विटी स्कीम में निवेशकों ने जमकर निवेश किया. SIP को लेकर भी भरोसा बना रह है. म्यूचुअल फंड समय समय पर पनी स्ट्रैटेजी में बदलाव लाते रहते हैं. ऐसे में आप भी यह जानना चाहेंगे कि जब बाजार में रिकॉर्ड तेजी थी, तो म्यूचुअल फंड ने किन सेक्टर या शेयरों पर दांव लगाया और किनसे कुछ दूरी बनाई. 

किस सेक्टर में निवेश बढ़ा, किसमें घटा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर महीने में म्यूचुअल फंड के निवेश स्ट्रैटेजी को देखें तो मंथली बेसिस पर जिन सेक्टर में वेटेज बढ़ा है, प्राइवेट और PSU बैंक, Automobiles, कैपिटल गुड्स, सीमेंट और रिटेल सेकटर शामिल हैं. वहीं Healthcare, कंज्यूमर, यूटिलिटीज, Oil & Gas, टेक्नोलॉजी, केमिकल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर अैर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में मॉडरेट रहा है. 

निजी बैंकों पर वेटेज 29 महीने के हाई पर

Private Banks में वेटेड 5 महीने के हाई 17.7 फीसदी पर पहुंच गया है. यह मंथली बेसिस पर 90 बेसिस प्वॉइंट बढ़ है, जबकि सालाना आधार पर 10 बेसिस प्वॉइंट. यह सेक्टर सितंबर में 29 महीने के लो पर था. वहीं PSU  बैंक में वेटेज 20 महीने के हई 3.5 फीसदी पर पहुंच गया है. यह मंथली बेसिस पर 30 बेसिस प्वॉइंट बढ़ है, जबकि सालाना आधार पर 150 बेसिस प्वॉइंट.जबकि हेल्थकेयर पर वेटेड लगातर तीसरे महीने मॅडरेट रहा है अैर यह 20 महीने के लो 6.9 फीसदी पर आ गया है. 

किन शेयरों में खरीदारी

अक्टूबर महीने में BFSI सेक्टर पर म्यूचुअल फंड का भरोसा बढ़ा है. जिन 10 शेयरों मंथली बेसिस पर सबसे ज्यादा वेटेज बढ़ा है, उनमें से 4 BFSI सेक्टर के हैं. इनमें ICICI Bank, SBI, ICICI Lombard General Insurance और HDFC शामिल हैं. 

इन शेयरों में घटा वेटेज: TCS, IRCTC, NTPC, Coal India और HUL

इक्विटी AUM 13.5 लाख करोड़

ब्रोकरेज हउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुतबिक अक्टूबर महीने में डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड का इक्विटी AUM (ELSS और इंडेक्स फंड सहित) मंथली बेसिस पर 1.5 फीसदी बढ़कर 13.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस दैरान निफ्टी में 0.3 फीसदी तेजी रही. इक्विटी स्कीम की सेल्स मंथली बेसिस पर 19 फीसदी घटकर 33100 करोड़ रुपये रही. टोटल म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM मंथ्ली बेसिस पर 1.6 फीसदी बढ़कर 37.3 लाख करोड़ रुपये रहा है. मंथ्ली बेसिस पर इक्विटी/इनकम/बैलेंस्ड फंड के AUM में 20500 करोड़/20000 करोड़/14400 करोड़ रुपये की ग्रोथ रही है. जबकि लिक्विड/आर्बिट्रॉज फंड का AUM मंथली बेसिस पर 5200 करोड़ रुपये और 2000 करोड़ रुपये घट है.