Multibagger Stock Caplin Point: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं जिन्होंने लंबी अवधि में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. बीते 5 से 10 साल में इन्होंने मल्टीपल टाइम्स रिटर्न दिए हैं. इन्हीं में एक फार्मा कंपनी का शेयर Caplin Point है. इस स्टॉक ने बीते 10 साल में निवेशकों को 172 गुना या 17300 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. खास बात है कि लंबी चौड़ी रैली के बाद भी यह शेयर अभी थका नहीं है. सितंबर तिमाही में कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस बेहतर रहा है. जिसे देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने इसमें निवेश की सलह दी है. ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है मौजूदा भाव से भी शेयर में 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता है. 

10 साल में 172 गुना रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते 10 साल की बात करें तो रिटर्न देने में Caplin Point टॉप गेनर्स में शामिल हैं. 10 साल में 5 रुपये का शेयर बढ़कर 860 रुपये के आस पास पहुंच गया है. यानी 172 गुना रिटर्न. फीसदी में देखें तो यह रिटर्न 17300 फीसदी के करीब रह है. शेयर के लिए 1 साल क हाई 1034 रुपये है, जबकि 1 साल का लो 402 रुपये. Caplin Point के शेयर ने 1 साल में भी करीब 80 फीसदी रिटर्न दिया है. 

25 फीसदी मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 1080 रुपये तय किया है. शेयर का मौजूदा भाव 860 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 25 फीसदी के आस पास रिटर्न की गुंजाइश है. ब्रोकरेज हाउस क कहना है कि Caplin Point का ज्यादातर रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है. 92 फीसदी रेवेन्यू इमर्जिंग मार्केट लैटिन अमेरिका और अफ्रीका से आता है. इन बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है. US मार्केट में भी पोजिशन बेहतर है और कई प्लान को USFDA से अप्रूवल मिला है. कंपनी 40 फीसदी प्रोडक्ट चीन से आउटसोर्स करती है. जबकि 20 फीसदी इंडियन वेंडर्स से. कंपनी आगे कैपेक्स कर सकती है. 

कैसा रहा Q2FY22 

कंपनी की सेल्स 303.5 करोड़ रुपये रही और इसमें सालाना आधार पर 13.2% की ग्रोथ है. दूसरी तिमाही में EBITDA 101.2 करोड़ रुपये रहा और इसमें सालाना आधार पर 15.7% ग्रोथ रही है. मार्जिन 33.3% पर रहा है. जबकि एडजस्टेड PAT सालाना आधार पर 31.8 फीसदी बढ़कर 75 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी ने प्रोडक्ट बास्केट बढ़ाया है, कई प्रोडक्ट पाइपलाइन में हैं. प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव किया है और खुद के ब्रॉन्ड लॉन्च कर रही है. ये सब कंपनी के लिए की फैक्टर्स हैं.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)