Strong Investment Portfolio: अगर आप साल 2022 में कमाई कराने वाले किसी क्वालिटी फार्मा शेयर की तलाश में हैं तो Jagsonpal Pharma पर नजर रखें. बल्क ड्रग, फॉर्मास्युटिकल्स फॉर्मुलेशन डेवलपमेंट और प्रोडक्शन का काम करने वाली इस कंपनी का शेयर लंबी अवधि में आपको शानदार रिटर्न दे सकत है. खास बात है कि यह शेयर इस साल अबतक 125 फीसदी रिटर्न दे चुका है. यह अपने स्पेस में 58 साल पुरानी और मजबूत कंपनी है. कंपनी का फाइनेंशियल परफॅर्मेस बेहतर है और प्रमोटर्स का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार है. शेयर का वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. ऐसे में यह शेयर आपके पोर्टफोलियो को ताकत दे सकता है. जी बिजनेस के आशीष चतुर्वेदी ने इस पर अपनी रिपोर्ट दी है. वहीं जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को Jagsonpal Pharma पसंद है और उन्होंने इसे 2022 का सुपर स्टार बताते हुए 300 रुपये का टारगेट दिया है. 

कितना मिल सकता है रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का कहना है कि Jagsonpal Pharma बहुत अच्छी फार्म कंपनी है. कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है. प्रमोटर्स की इसमें अच्छी खासी हिस्सेदारी है. लंबे समय से कंपनी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रह है. यह एक कैश रिच और डेट फ्री कंपनी है. शेयर के वैल्युएशन बेहद अट्रैक्टिव हैं. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी 200 करेड़ से 300 करोड़ की सेल्स कर सकती है, वहीं 35 से 40 करोड़ का मुनाफा हो सकता है. शेयर 12 के मल्टीपल पीई पर ट्रेड कर रह है. कंपनी का नए बिजनेस पर फोकस है. ई कॉमर्स पर कंपनी फोकस कर रही है, जो पॉजिटिव ट्रिगर है. कंपनी का 600 करोड़ का मार्केट कैप है. आने वाले दिनों में शेयर 250 रुपये से 300 रुपये का भाव दिखा सकता है. शेयर सोमवार को 162 रुपये पर बंद हुआ था. 

शेयर में हो सकती है रीरेटिंग

आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि Jagsonpal Pharma 56 साल पुरानी फार्मा कंपनी है. यह बल्क ड्रग, फॉर्मास्युटिकल्स फॉर्मुलेशन डेवलपमेंट और प्रोडक्शन का काम करती है. कंपनी का  प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है. कंपनी के पास स्पेशिएलिटी मेडिसिन का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है. कई प्रोडक्ट हैं, जिनकी रिकॉल वैल्यू अच्छी है. प्रीस्क्रिप्सन रेट भी बेहतर है. कंपनी के पास Naari और Shovacare जैसे प्रोडक्ट हैं. वहीं 2021 में कंपनी ने Divatrone  और ProRetro लॉन्च किया था. यह एक ग्रोइंग कंपनी है, जिसका ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है. वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही में कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 की तुलना में 76 फीसदी रेवेन्यू हासिल कर लिया है. एबिटडा, आय और मार्जिन सभी में ग्रोथ है, वैल्युएशन बहुत मजबूत है. प्रमोटर्स होल्डिंग 70 फीसदी है. यह शेयर रीरेटिंग का दावेदार है.