Muhurat trading updates : Share Market के लिए आज का दिन खास रहा. दिवाली पर खास मुहूर्त ट्रेडिंग में Sensex और Nifty ने नई ऊंचाई को छुआ. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी और एक्‍सपर्ट की टीम के साथ Muhurat Trading का सबसे बड़ा कवरेज Zee Business पर देखने को मिला. जानकारों की मानें तो संवत 2077 की शुरुआत शेयर बाजार के लिहाज से अच्‍छी होगी. इस दौरान निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Muhurat trading में शेयर बाजार की Preopening शानदार रही. Sensex 400 अंक से ऊपर की बढ़त पर खुला जबकि निफ्टी 12800 अंक के स्‍तर पर ओपन हुआ. इसके बाद बाजार खुलने पर सेंसेक्स में 370 अंकों की तेजी देखी गई और यह Life time high 43,830 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 105 अंक मजबूत होकर 12825 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. तेल कंपनियों HPCL, BPCL में अच्‍छी तेजी देखी गई. बाजार क्‍लोजिंग पर Sensex 43,637.98 अंक पर बंद हुआ. जबकि Nifty में नई ऊंचाई देखने को मिली

क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग (Kya hoti hai Muhurat trading)

Diwali के साथ हिन्‍दू नववर्ष की भी शुरुआत होती है. इस बार दिवाली के साथ संवत् 2077 शुरू होने जा रहा है. भारतीय परंपरा के अनुसार देश के कई हिस्सों में दिवाली के साथ ही नए कारोबारी साल की शुरुआत भी होती है. इस शुभ मुहूर्त पर शेयर बाजार के कारोबारी स्पेशल शेयर ट्रेडिंग करते हैं. इसलिए इसे मुहूर्त ट्रेडिंग भी कहा जाता है.

क्यों होती है मुहूर्त ट्रेडिंग? (Kyon Hoti hai muhurat trading)

Muhurat के दौरान किया गया निवेश शुभ होता है. जानकारों के मुताबिक, मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन कारोबारी निवेश की सोच के साथ मार्केट में उतरते हैं. परंपराओं को मानने वाले पहला ऑर्डर अक्सर खरीद का देते हैं. वहीं, पिछले साल इस दौरान मार्केट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, अधिकांश मौकों पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन स्टॉक मार्केट दायरे में ही रहा है. वहीं, कुछ समय के लिए मार्केट में तेजी भी आती है.