Share Market के लिए आज खास दिन है. क्‍योंकि दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. यह बाजार की बरसों पुरानी परंपरा है. वैसे तो बाजार की छुट्टी होती है, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए सिर्फ 1 घंटे बाजार खुलता है. इस दौरान ट्रेडर्स निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाते हैं. आइए जानते हैं कि Muhurat Trading का समय क्‍या है और आज किन शेयरों में निवेश बेहतर रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Trading टाइम

दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 2020 का शेड्यूल

ब्लॉक डील सेशन: शाम 5:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक

प्री ओपन: शाम 6:00 बजे से शाम 6:08 बजे तक

नॉर्मल मार्केट टाइमिंग: शाम 6:15 बजे से लेकर शाम 7:15 बजे तक 

क्लोजिंग सेशन: शाम 7:20 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक

ट्रेड मोडिफिकेशन कट ऑफ टाइम: शाम 6:15 बजे से लेकर शाम 7:40 बजे तक

दिवाली PICKS

JM फाइनेंशियल (JM Financials)

1. PNC इंफ्राटेक (लक्ष्य:205, 28% upside)

FY21 ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस 7000 करोड़ रुपए से बढ़कर 10000 करोड़.

पिछले 9 महीनों में 9000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए LoA मिला.

5 साल में 34% की CAGR के साथ 6800 करोड़ के ऑर्डर बुक.

H2FY21 में NHAI की 3200 km के रोड प्रोजेक्ट लाने की तैयारी.

मौजूदा प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए पूंजी जुटाने की जरूरत नहीं.

2. Jubilant लाइफ साइंसेज (लक्ष्य: 875, 25% upside)

जनवरी 21 तक कारोबार की रीस्ट्रक्चरिंग पूरी होने की उम्मीद.

FY21 में लाइफ साइंस इंग्रीडिएंट आय में 10% ग्रोथ का गाइडेंस.

कोरोना वैक्सीन सप्लाई के करार से 500 Cr की सालाना आय संभव.

अन्य फार्मा कंपनियों के मुकाबले अच्छे डिस्काउंट पर शेयर.

3. इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना (लक्ष्य: 300, 17% upside)

Q2 मुनाफा 38% और मार्जिन 4% बढ़ा.

BFSI वर्टिकल में डिजिटल कॉन्ट्रैक्ट्स बढ़ने से बड़ा फायदा.

अगली 4-6 तिमाहियों में कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य.

2000 Cr की लाइसेंस और सब्सक्रिप्शन डील से कैश फ्लो बढ़ेगा.

क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग (Kya hoti hai Muhurat trading)

Diwali के साथ हिन्‍दू नववर्ष की भी शुरुआत होती है. इस बार दिवाली के साथ संवत् 2077 शुरू होने जा रहा है. भारतीय परंपरा के अनुसार देश के कई हिस्सों में दिवाली के साथ ही नए कारोबारी साल की शुरुआत भी होती है. इस शुभ मुहूर्त पर शेयर बाजार के कारोबारी स्पेशल शेयर ट्रेडिंग करते हैं. इसलिए इसे मुहूर्त ट्रेडिंग भी कहा जाता है.

क्यों होती है मुहूर्त ट्रेडिंग? (Kyon Hoti hai muhurat trading)

Muhurat के दौरान किया गया निवेश शुभ होता है. जानकारों के मुताबिक, मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन कारोबारी निवेश की सोच के साथ मार्केट में उतरते हैं. परंपराओं को मानने वाले पहला ऑर्डर अक्सर खरीद का देते हैं. वहीं, पिछले साल इस दौरान मार्केट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, अधिकांश मौकों पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन स्टॉक मार्केट दायरे में ही रहा है. वहीं, कुछ समय के लिए मार्केट में तेजी भी आती है.