Money: हर कोई अपने धन (Money) को और बढ़ाना चाहता है. हालांकि, यह आपकी स्मार्ट स्ट्रैटेजी और समझ से संभव हो पाता है. ऐसे ही सफल शख्सियत में से एक हैं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस (Motilal Oswal Financial Services) के फाउंडर और एमडी रामदेव अग्रवाल (Raamdeo Agrawal). इन्होंने वेल्थ क्रिएशन स्टडीज तैयार की है. ज़ी बिजनेस  (Zee Business) के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने एक खास कार्यक्रम में रामदेव अग्रवाल से वेल्थ क्रिएशन को लेकर कुछ सवाल किए. इस पर उन्होंने Wealth Creation के कई परफेक्ट फॉर्मूला बताए. साथ ही बताया कि बिजनेस में आपको किन बातों पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिंडी इफेक्ट फॉर्मूला

रामदेव अग्रवाल ने अपनी किताब में लिंडी इफेक्ट की बात लिखी है. इसको लेकर अनिल सिंघवी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो जितनी पुरानी चीज होती है उसके चलते रहने का चांस ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि कंपनी का कॉन्सेप्ट 25-30 साल तक चलते रहना जरूरी है. निवेश करते समय इस बात पर गौर करें कि बिजनेस कितना लंबा चलेगा. उन्होंने कहा कि आप जहां निवेश (money making tips) करने वाले हैं, उस पर यह गौर करें कि यह कंपनी लंबे रेस का घोड़ा है या नहीं.

लालच नहीं करें, अच्छी कंपनी खोजें

रामदेव ने कहा कि बाजार में लोग ज्यादा रिटर्न के लालच से आते हैं. वह बहुत ज्यादा पैसा बहुत जल्दी बनाना चाहते हैं. हर इंसान की यही तमन्ना होती है. अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो हमेशा लंबी रेस वाली कंपनियों के शेयर खोजें. 

कोई स्टॉक डबल होना और मिलने वाला रिटर्न

अनिल सिंघवी ने उनसे पूछा कि आपके हिसाब से किसी स्टॉक का कितने समय में डबल होना रीजनेबल है और कितने रिटर्न की उम्मीद करनी चाहिए ? इस पर रामदेव ने कहा कि पांच साल में किसी स्टॉक का डबल होना और 14-15 प्रतिशत के रिटर्न की उम्मीद करना गलत नहीं है.

क्या है ड्यूपॉन्ट एनालिसिस

रामदेव कहते हैं कि बिजनेस में मार्जिन, लेवरेज और एसेट टर्न पर फोकस करना जरूरी है. रामदेव ने इन तीनों को ड्यूपॉन्ट एनालिसिस का नाम दिया है. उन्होंने कहा कि बिजनेस कैपिटल इनपुट आउटपुट मशीन की तरह है. साल की शुरुआत का निवेश साल के आखिर में कितना हुआ, यह जरूरी देखें. ध्यान रखें कि घटिया कंपनियों में रिटर्न घटेगा और अच्छी कंपनियों में बढ़ेगा. वे कहते हैं कि अगर आप बिजनेस में 100 रुपये कैपिटल लगाते हैं तो उसपर आप 120 रुपये भी कमा सकते हैं.

कंपनी चुनने के लिए इन बातों का ध्यान रखें

कंपनी चुनने में आप ध्यान रखें कि अगर कॉम्पिटीटर्स कंपनियों के बीच लड़ाई है तो पैसे नहीं बनेंगे. इसी तरह कस्टमर हावी है तो पैसे बनाने में दिक्कत आएगी. सप्लायर बड़े लोग हैं तो उनसे भी बचकर रहना होगा. जिस इंडस्ट्री में कलह है, वहां आप पैसे नहीं बना सकते. इसी तरह, सब्सटीट्यूट आने से भी इंडस्ट्री में दिक्कतें बढ़ती हैं. नई कंपनी की एंट्री से भी मुश्किलें बढ़ती हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप