इक्विटी और डेट सेगमेंट के फंड हाउसेज में से एक मिरे एसेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स इंडिया (Mirae Asset Investment) ने भारत के पहले ESG ETF Mirae Asset ESG Sector Leaders ETF की शुरुआत का ऐलान किया है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है जो निफ्टी 100 ESG  सेक्टर लीडर्स टोटल रिटर्न इंडेक्स का अनुसरण करती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह एक और फंड Mirae Asset ESG Sector Leaders Fund of Fund की भी शुरुआत की गई है, जो एक ओपन एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है. यह मुख्यतः Mirae Asset ESG Sector Leaders ETF में निवेश करती है. दोनों फंडों के लिए NFO सब्सक्रिप्शन 27 अक्टूबर से खुल गया है और यह 10 नवंबर, 2020 को बंद होगा. 

Zee Business Live TV

Mirae Asset ESG Sector Leaders Fund of Fund निवेशकों को रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान का भी विकल्प दे रहा है जिसमें ग्रोथ ऑप्शन और डिविडेंड ऑप्शन (रिटर्न भुगतान और फिर से निवेश करने) का विकल्प दिया जाएगा.

खास बातें

दोनों फंड से निफ्टी 100 ईएसजी सेक्टर लीडर्स इंडेक्स को ट्रैक किया जाएगा. 

एनएसई का यह नया सूचकांक वास्तव में लेबल ईएसजी फोकस्ड पोर्टफोलियो जैसा ही है

इस इंडेक्स में ऐसी कंपनियां शामिल हैं, जिन्होंने पर्यावरण, सोशल और शासन (ESG) जैसे कारकों के प्रबंधन में अच्छा मुकाम हासिल किया है.

इस इंडेक्स में वे कंपनियां शामिल नहीं होतीं जिनका कोई बड़ा विवाद चल रहा हो और इस तरह से इसके साथ जुड़ा कीमत का जोखिम कम हो जाता है.

निफ्टी 100 ESG सेक्टर लीडर इंडेक्स ने निफ्टी 100 से बेहतर प्रदर्शन किया है और निफ्टी 50 सूचकांक में ऐतिहासिक रूप से कीमतों का कम उतार-चढ़ाव देखा गया (इसका मतलब यह है कि इसमें जोखिम के मुकाबले रिटर्न बेहतर होता है)

3 साल के निवेश के नजरिये से देखें तो निफ्टी 100 ईएसजी सेक्टर लीडर्स इंडेक्स ने 90 फीसदी से ज्यादा लार्जकैप फंडों (रेगुलर प्लान) के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है.

इसमें तुलनात्मक रूप से सस्ता विकल्प उपलब्ध होता है, जो जिम्मेदार और टिकाऊ बिजनेस मॉडल वाली कंपनियों में निवेश कर आपके धन को आगे बढ़ाने का मौका दे सकता है.