NFO: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कोई नया विकल्प तलाश रहे हैं तो आपके पास मौका है. मिरे एसेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट  लिमिटेड ने ‘मिरे एसेट मनी मार्केट फंड’ लॉन्च किया है. यह नया फंड ऑफर (NFO) 4 अगस्त, 2021 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और इसमें 10 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है. मिरे एसेट मनी मार्केट फंड एक ओपन एंडेड डेट स्कीम है जो कि मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करती है. यह स्कीम 12 अगस्त से लगातार बिक्री के लिए फिर से खुल जाएगी. इस फंड को निफ्टी मनी मार्केट इंडेक्स के द्वारा बेंचमार्क किया जाएगा.

कम से कम 5000 रुपये निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये निवेश करना होगा और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. इस फंड में रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान का विकल्प दिया गया है जिसमें ग्रोथ विकल्प, इनकम डिस्ट्रीब्यूशन और कैपिटल विद्ड्रॉल (IDCW) के विकल्प शामिल हैं.

फंड की खासियत

यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जिनका निवेश का लक्ष्य 1 साल तक के लिए होता है. इस फंड का लक्ष्य बेहतर रिस्क एडजस्टेड रिटर्न देना होता है. इसके जरिए निवेश मुख्य तौर पर ऐसे मनी मार्केट साधनों में किया जाता है जिनकी मेच्योरिटी एक साल तक होती है. इसके पोर्टफोलियो की अवधि‍ 6 महीने से 1 साल की होती है. यह फंड मुख्य रूप से रोलडाउन स्ट्रैटेजी को अपनाता है, जिसमें यह 6 महीने से 1 साल की अवधि‍ को बनाए रखता है.

क्यों है बेहतर विकल्प

मिरे एसेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के सीआईओ–फिक्स्ड इनकम, महेंद्र जाजू का कहना है कि ऐसे समय में जब फिक्स्ड इनकम वाले मार्केट पूरी दुनिया में लगातार  महंगाई का सामना कर रहे हैं, मनी मार्केट फंड अधिक लिक्विड होने और हाई क्वालिटी इंस्ट्रमेंट होने के चलते बेहतर विकल्प हो सकता है. ये स्टीप मनी मार्केट कर्व की वजह से यील्ड में आकर्षक बढ़त प्रदान करते हैं, साथ ही कम मेच्योरिटी अवधि‍ के पोर्टफोलियो की वजह से बाजार के उतार चढ़ाव से निवेशकों को सुरक्षा देते हैं.