Metro Brands Stock Latest Price: फुटवियर रिटेल कंपनी Metro Brands के शेयर में जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग के बाद स्टॉक में निचले स्तरों से खरीदारी लौटी है. Metro Brands का शेयर आज इंट्राडे में बीएसई पर इश्यू प्राइस 500 रुपये के पार निकलकर 503 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए हाई लेवल है. जबकि इसकी लिस्टिंग 13 फीसदी डिस्काउंट के साथ 436 रुपये के भाव पर हुई थी. Metro Brands कंपनी  में बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने निवेश किया है. अब जब शेयर में रिकवरी आ रही है तो आपको क्या करना चाहिए.

कैसी रही आज शेयर की चाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Metro Brands का शेयर आज 22 दिसंबर को बीएसई पर 436 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 500 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर 13 फीसदी या प्रति शेयर 64 रुपये की कमजोरी आई. वहीं लिस्ट होने के बाद से शेयर 426 रुपये तक कमजोर हुआ. जिसके बाद निचले सतरों से शेयर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. अभी शेयर नीचे से 18 फीसदी या 77 रुपये मजबूत होकर 503 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. 

क्या करना चाहिए

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि एसेट लाइट मॉडल बिजनेस वाली Metro Brands का ज्यादातर रेवेन्यू थर्ड पार्टी से आता है. कंपनी पहले शानदार ग्रोथ, मुनाफा और ओवरआल फाइनेंशियल प्रदर्शन दिखा चुकी है. लंबी अवधि में कंपनी में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. फिलहाल अगर शॅर्ट टर्म इन्वेस्टर हैं तो 380 रुपये के भाव पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें. लंबी अवधि के निवेशक शेयर होल्ड करें. वहीं अगर नए निवेक हैं तो शेयर में गिरावट आने पर ही खरीदारी करें. शेयर अगर 380 रुपये के पार बंद होने में कामयाब रहता है तो फ्रेश पोजिशन लिया जा सकता है. 

IPO को कैसा मिला था रिस्पांस

Metro Brands के IPO को निवेशकों का ठीक ठाक रिस्पांस मिला था. यह इश्यू ओवरआल 3.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) के लिए इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 8.5 गुना भरा था. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 3 गुना भरा था. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया था और यह 1.13 गुन ही भर पाया. इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, एंबिट, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, इक्विरस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं.