Best Midcap Stocks: मिडकैप सेग्मेंट में अगर आप क्वालिटी शेयर निवेश के लिए खोज रहे हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. मिडकैप में एक से बढ़कर एक निवेश के विकल्प हैं. मिडकैप सेग्मेंट में लंबी चौड़ी रैली के बाद भी अभी भी कई शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. इनके फंडामेंटल भी मजबूत हैं, जिससे आगे शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में इनमें अच्छी रैली दिखने की उम्मीद है. निवेश के लिए इन पर नजर रखी जा सकती है. आज इन शेयरों की लिस्ट में Mastek, KSB Limited, Vinati Organics, Quess Corp, SBI Card और Karur Vyasa Bank ​जैसे दमदार क्वालिटी वाले शेयर शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में एनालिट सिद्दार्थ सेडानी और सच्चिदानंद उत्तेकर ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर आगे बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

सिद्दार्थ सेडानी की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Mastek

सिद्दार्थ सेडानी ने लॉन्ग टर्म के लिए Mastek में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 3400 रुपये का टारगेट दिया है. यह एक टेक कंपनी है जो डाटा, ऐप और क्लाउड से जुड़ी है. कंपनी का यूएस और यूके में तगड़ा बिजनेस करती है.

पोजिशनल: KSB Limited

पोजिशनल पिक के रूप में सिद्दार्थ सेडानी ने KSB Limited में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 1411 रुपये का टारगेट दिया है. यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जो पंप के कारोबार में है. न्यूक्लियर पावर में जो मौके हैं, उसका फायदा कंपनी को मिलेगा.

शॉर्ट टर्म:Vinati Organics

शॉर्ट टर्म के रूप में सिद्दार्थ सेडानी ने Vinati Organics में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 2050 रुपये का टारगेट दिया है. यह एक स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी है. कंपनी के गाइडेंस के अनुसार आने वाले 3 साल में कंपनी का रेवेन्यू 2000 करोड़ का हो सकता है. 

सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद

लॉन्ग टर्म: Quess Corp

सच्चिदानंद उत्तेकर ने लॉन्ग टर्म के लिए Quess Corp में निवेश की सलाह दी है. शेयर में उन्होंने 1240 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 820 रुपये का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. टेक्निकल चार्ट पर शेयर अब बेहतर दिख रहा है. आगे शेयर में तेजी बनती दिख रही है और अगले कुछ महीनों के लिए बुलिश टेरिटरी में रह सकता है.

पोजिशनल: SBI Card

पोजिशनल पिक के रूप में सच्चिदानंद उत्तेकर ने SBI Card को चुना है. शेयर में उन्होंने 1400 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 1010 रुपये का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. पिछले दिनों शेयर कंसोलिडेशन में रहा था. अभी वापस तेजी आती दिख रही है. आगे अपसाइड मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है. 

शॉर्ट टर्म: Karur Vyasa Bank

शॉर्ट टर्म के लिए सच्चिदानंद उत्तेकर ने Karur Vyasa Bank को चुना है. शेयर में उन्होंने 60 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 47 रुपये पर स्टॉपलॉस रखें. पिछले कुछ दिनों से यह अंडरपरफॉर्मर रहा है. यहां से तेजी बन सकती है.