Brokerage Houses Favourite Stocks: वोलेटाइल मर्केट में निवेश के लिए किसी बेहतर विकल्प की तलाश में हैं तो बेहतर है कि ब्रोकरेज हाउस की पसंद वाले शेयरों पर नजर रखें. ब्रोकरेज हाउस (Brokerage House) अपनी रिसर्च के आधार पर अपनी पसंद के शेयरों की लिस्ट जारी करते हैं. मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में उनकी निवेश की सलाह होती है. वहीं कुछ शेयरों जिनके मौजूदा फंडामेंटल कमजोर होते हैं, उनसे दूर रहने की सलाह देते हैं या रेटिंग डाउनग्रेड करते हैं. आज के लिए ब्रोकरेज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट जारी की है. इनमें Maruti, SBI Cards, Dalmia Bharat, M&M, Tata Motors, Ashok Leyland, Eicher Motors, Escorts, TVS Motors, Ceat, Balkrishna Industries, Bajaj Auto और Apollo Tyres

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शामिल हैं. अगर आप भी निवेश के लिए बेहतर विकल्प की तलाश में हैं तो उन शेयरों पर नजर रख सकते हैं, जिनमें निवेश की सलाह है.

ब्रोकरेज हाउस (Brokerage House) किसी भी शेयर में निवेश या बिकवाली की सलाह उसके फंडामेंटल चेक करने के बाद ही देते हैं. उनकी रिसर्च में यह शामिल होता है कि कंपनी में मुनाफा आ रहा है या नहीं. कंपनी पर कर्ज कितना है, बैलेंसशीट कैसी है या आर्डरबुक मजबूत है या नहीं. इसके अलावा वे प्रमोटर्स के ट्रैक रिकॉर्ड पर भी नर रखते हैं. इन सब वजहों से अगर कंपनी के साथ कोई रिस्क फैक्टर है तो वह भी सामने आ जाता है. वहीं ब्रोकरेज की पसंद बनने से शेयर को लेकर सेंटीमेंट भी बेहतर होते हैं.

Maruti 

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Maruti के लिए रेटिंग डाउनग्रेड कर दिया है. ब्रोकरेज ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट 6420 रुपये दिय है. जबकि गुरूवर के यह 7325 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एसयूवी में कंपनी का मार्केट शेयर कम हो रहा है. प्राइस बढ़ने से मार्जिन में रिकवरी होगी, लेकिन यह अनुमान से कमजोर रहेगी. 

Dalmia Bharat

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने Dalmia Bharat पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 2350 रुपये का टारगेट सेट किया है. शेयर गुरूवार को 1848 रुपये पर बंद हुआ था.

SBI Cards

ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूइर्स ने SBI Cards पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1350 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि गुरूवार को शेयर 981 रुपये पर बंद हुआ. वहीं ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने भी आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1110 रुपये का टारगेट सेट किया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अक्टूबर महीने में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है.

Auto सेक्टर पर मैक्वायरी की रिपोर्ट

M&M

रेटिंग: आउटपरफॉर्म

टारगेट: 1060 रुपये

करंट प्राइस: 850 रुपये

Tata Motors

रेटिंग: आउटपरफॉर्म

टारगेट: 1060 रुपये

करंट प्राइस: 479 रुपये

Ashok Leyland 

रेटिंग: आउटपरफॉर्म

टारगेट: 162 रुपये

करंट प्राइस: 120 रुपये

Apollo Tyres

रेटिंग: आउटपरफॉर्म

टारगेट: 270 रुपये

करंट प्राइस: 210 रुपये

Eicher Motors

रेटिंग: न्यूट्रल

टारगेट: 2230 रुपये

करंट प्राइस: 2452 रुपये

Bajaj Auto

रेटिंग: आउटपरफॉर्म

टारगेट: 4007 रुपये

करंट प्राइस: 3328 रुपये

Balkrishna Industries

रेटिंग: न्यूट्रल

टारगेट: 2270 रुपये

करंट प्राइस: 2207 रुपये

Ceat

रेटिंग: आउटपरफॉर्म

टारगेट: 1300 रुपये

करंट प्राइस: 1140 रुपये

Escorts

रेटिंग: न्यूट्रल

टारगेट: 1740 रुपये

करंट प्राइस: 1849 रुपये

TVS Motors

रेटिंग: आउटपरफॉर्म

टारगेट: 810 रुपये

करंट प्राइस: 680 रुपये