Auto Sector Outlook: ऑटो सेक्टर के दिसंबर महीने के बिक्री के अंकड़े उम्मीद के मुताबिक रहे हैं. होलसेल वॉल्यूम में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. ओवरआल सेक्टर में एक पॉजिटिव मोमेंटम बन है. सेमीकंडक्टर की कमी की समस्या धीरे धीरे कम हो रही है, जिससे पैसेंजर व्हीकल्स सेग्मेंट में रिकवरी बनी है. कमर्श्यिल व्हीकल सेग्मेंट में भी डिमांड बढ़ रही है. हालांकि ट्रैक्टर वॅल्यूम कमजोर है और टू व्हीलर्स में रिकवरी अनी बाकी है. ब्रोकरेज हाउस का मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि आने वाले दिनों में उन कंपनियों को फायदा होगा जिनमें डिमांड रिकवरी के टर्म में हायर विजिबिलिटी बनी हुई है. जो पियर्स की तुलना में बेहतर पोजिशन पर हैं

पैसेंजर व्हीकल्स में रिकवरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि दिसंबर में टू व्हीलर (2W) सेग्मेंट में सेल्स उम्मीद से बेहतर रही है. जबकि पैसेंजर व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल्स और थ्री व्हीलर्स में बिक्री के आंकड़े उम्मीद के मुताबिक रहे हैं. हालांकि ट्रैक्टर वॉल्यूम कमजोर रहा है. ब्रोकरेज के अनुसार सेमी कंडक्टर की शॉर्टेज की समस्या कम होने से पैसेंजर व्हीकल्स सेग्मेंट में लगातार रिकवरी देखने को मिल रही है. 2W डिस्पैचेज में भी सुधार है और कमर्शियल व्हीकल्स की डिमांड बनी हुई है. 2W सेग्मेंट में हीरो मोटोकॉर्प और रॉयल एनफील्ड के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं. जबकि TVS मोटर्स का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा है. 

किसका वॉल्यूम बढ़ा या घटा

बजाज आटो का वॉल्यूम सालाना आधार पर 9 फीसदी घटा है और मंथली बेसिस पर 7 फीसदी बढ़ा है. जबकि ट्रैक्टर वॉलयूम में सालाना आधार पर 24 फीसदी अैर मंथ्ली बेसिस पर 34 फीसदी की गिरावट रही है. PV/3W सेग्मेंट वॉल्यूम में सालाना आधार पर 6 फीसदी/8 फीसदी और मंथली बेसिस पर 9 फीसदी/4 फीसदी की ग्रोथ रही है. CV वॉल्यूम सलाना आधार पर फ्लैट रहा है जबकि मंथली बेसिस पर 9 फीसदी की ग्रोथ रही है. 

सेक्टर पर क्या है व्यू

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सेमीकंडक्टर की दिक्कत जैसे जैसे कम होगी पैसेंजर होलसेल वॉल्यूम को सपोर्ट मिलेगा. इस सेग्मेंट में रिकवरी दिख भी रही है. हालांकि हाई कास्ट ओनरशिप के बाद भी टू व्हीलर्स सेग्मेंट को अभी रिकवर होना है. ब्रोकरेज हाउस का कहन है कि आगे मजबूत डिमांड और हेल्दी प्रतियोगी माहौल के चलते टू व्हीलर्स की तुलना में 4 व्हीलर्स में ज्यादा ग्रोथ रहेगी. जबकि कमर्शियल साइकिल में भी मोमेंटम बना रहेगा. 

ये शेयर कराएंगे कमाई

आने वाले दिनों में उन कंपनियों के फायदा होगा, जिनमें डिमांड रिकवरी के टर्म में हायर विजिबिलिटी बनी हुई है. जो पियर्स की तुलना में बेहतर पोजिशन पर हैं. जिनका मार्जिन और बैलेंसशीट लगातार बेहतर हो रहा है. मोतीलाल ओसवाल ने अपनी टॉप पिक में Maruti Suzuki, Ashok Leyland, Tata Motors, Bharat Forge और Apollo Tyres को चुना है.