No data Sharing to Gaming apps: शेयर मार्केट से जुड़े गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को डेटा देने का नियम सख्त करने पर विचार किया जा रहा है. मार्केट रेगुलेटर सेबी की इस मामले में एक्सचेंजेज और ब्रोकर्स के साथ बैठक हुई है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में नियमों को सख्त  करने के साथ-साथ डेटा देरी से देने और इसको लेकर जागरूकता लाने पर भी चर्चा हुई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में इसको लेकर कई प्रस्ताव दिए गए हैं. प्रस्ताव के मुताबिक, रियल टाइम डेटा साझा नहीं किया जाए. एक दिन की देरी के साथ डेटा साझा किया जाएगा. डेटा इनवेस्टर एजुकेशन में इस्तेमाल गेमिंग में नहीं होगा. डेटा का दुरुपयोग हुआ तो एक्सचेंज जिम्मेदार होंगे. कई प्लेटफॉर्म पर इंसेटिव और रिवार्ड से चिंता बढ़ी है. गेमिंग पर भी इंटरमिडियरी नियम लगाने का विचार है. ब्रोकर्स के भी डेटा शेयरिंग की मनाही पर विचार चल रहा है.

गेमिंग कंपनी को डेटा नहीं

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एक्सचेंजेज ने कहा गेमिंग कंपनी को डेटा नहीं देते हैं. गेमिंग प्लेटफॉर्म से डब्बा ट्रेडिंग बढ़ने की भी चिंता है. इसमें एक राय यह बनी कि देरी से डेटा दिया जाए और अवेयरनेस बढ़ाई जाए. 

अभी किन एप्स पर मार्केट गेम

Stocktry.com 

Marketwatch 

Trackinvest 

Chartmantra

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें