देश की टॉप कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market capitalization) को लेकर अच्छी खबर है. शेयर मार्केट में लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से नौ कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में पिछले मजबूत बढ़ोतरी हुई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह बढ़ोतरी कुल मिलाकर 310,145.46 करोड़ रुपये की दर्ज की गई. बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 1,812.44 अंक या 4.68 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी देखी गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, बड़ी कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (Tata Consultancy Services) यानी टीसीएस (TCS) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,09,644.68 करोड़ रुपये बढ़कर 10,56,277.53 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी अब 10 लाख करो़ड़ के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली भारत की दूसरी कंपनी है.

इसी तरह, प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) 69,952.08 करोड़ रुपये बढ़कर 6,78,991.98 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान आईटी की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने अपने मार्केट कैपिटलाइजेशन में 38,270.81 करोड़ रुपये जोड़े हैं. बात अगर एचडीएफसी की करें तो इसका एम-कैप 30,052.75 करोड़ रुपये बढ़कर 3,51,483.41 करोड़ रुपये हो गया.

बीते सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी बढ़ोतरी हुई. इसके विपरीत, भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,928 करोड़ रुपये घटकर 2,31,943.02 करोड़ रुपये रह गया है. बता दें, टॉप-10 कंपनियों में सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण आरआईएल का है, जिसके बाद टीसीएस का स्थान है. आरआईएल का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस समय 14,95,187.95 करोड़ रुपये है, जो देश में किसी भी लिस्टेड कंपनी के मुकाबले सबसे ज्यादा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

टीसीएस ने वर्ष 2018 में भी कंपनी ने 6,000 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद योजना पर अमल किया था. यह खरीद 2,100 रुपये प्रति शेयर की दर पर की गई थी, जिसमें करीब 7.61 करोड़ शेयरों को वापस खरीदा गया. वर्ष 2017 में भी कंपनी ने इसी तरह के शेयर खरीद कार्यक्रम पर अमल किया था.