IPO Subscription Status: डिजिटल मैप मेकर MapmyIndia के IPO का आज दूसरा दिन है. 9 दिसंबर को खुलने वाला यह इश्यू निवेश के लिए 13 दिसंबर तक खुला रहेगा. इश्यू के दूसरे दिन IPO के निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यह दोपहर 2:15 बजे तक करीब 4 गुना भर गया है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा तो 5.5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. वहीं राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली फुटवियर कंपनी Metro Brands के IPO को पहले दिन निवेशकों की ओर से सुस्त रिस्पांस मिल रहा है. यह इश्यू पहले दिन दोपहर 2:25 बजे तक सिर्फ 0.20 गुना ही भर पाया है. इसके पहले झुनझुनवाला के निवेश वाली Star Health को भी बेहद कमजोर रिस्पांस मिला था.

MapmyIndia के IPO: सब्सक्रिप्सन स्टेटस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MapMyIndia के IPO में इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के एि रिजर्व है और यह अबतक 1.47 गुना भर गया है. इश्यू में 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 2.11 गुना भर गया है. वहीं 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 5.78 गुना भर गया है. ओवरआल यह इश्यू अबतक 3.8 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

MapmyIndia ने IPO के लिए 1000-1033 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें एक लॉट 14 शेयरों का है. यानी कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14462 रुपये का निवेश करना होगा. यह एक डिजिटल मैपिंग कंपनी है. इसके डाटा का इस्तेमाल इसरो, वित्त मंत्रालय और फेसबुक भी करती है. इस इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है.

Metro Brands IPO: सब्सक्रिप्सन स्टेटस

Metro Brands के IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) के लिए इश्यू का 50 फीसदी हिस्स रिजर्व है और यह अबतक 0 फीसदी भरा है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 0.01 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है और यह अबतक 0.39 गुना ही भर पाया है. ओवरआल यह इश्यू 0.20 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 

Metro Brands का IPO 10 दिसंर से 14 दिसंबर तक खुला रहेगा. इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 485-500 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जबकि लॉट साइज 30 शेयरों का है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 15 हजार रुपये का निवेश करना होगा. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है. कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है. बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, एंबिट, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, इक्विरस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं.