Multi Cap Fund: म्यूचुअल फंड की मल्टीकैप फंड कटेगिरी में निवेशकों को जमकर रिटर्न मिल रहा है. बीते 1 साल की बात करें तो अलग अलग फंडों में 50 फीसदी से 100 फीसदी तक रिटर्न मिला है. इस कटेगिरी की स्कीम ने लंबी अवधि में भी बेहद मजबूत रिटर्न दिया है. मल्टीकैप फंड डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड होते हैं. इस कटेगिरी के तहत फंड हाउस के पास यह सुविधा होती है कि वह निवेशकों का पैसा अलग अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश कर सकते हैं. इन स्कीम के पोर्टफोलियो में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप तीनों कटेगिरी के स्टॉक शामिल होते हैं. यानी निवेशकों का पोर्टफोलियो अपने आप डाइवर्सिफाई हो जाता है. 

वोलैटिलिटी में शानदार विकल्प

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BPN फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि म्यूचुअल फंड की ये कटेगिरी उन निवेशकों के लिए बेहतर है, जो बाजार से ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. यहां निवेश  लॉर्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप कंपनियों में होता है. इसका फायदा ऐसे समझ सकते हैं कि अगर लार्जकैप का वेल्युएशन बहुत ज्यादा हो जाता है और उसमें गिरावट आती है तो मिडकैप या स्मालकैप से आपका रिटर्न बैलेंस हो सकता है. इसी तरह से मिडकैप सेग्मेंट या स्मालकैप सेग्मेंट में कमजोरी आए तो लार्जकैप इसे बैलनेंस कर सकता है. इस तरह से बाजार का जोखिम कम हो जाता है. 

किस कटेगिरी में कितना निवेश

पिछले साल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने मल्टीकैप फंड को लेकर नियमों में बदलाव किया था. नए नियम के मुताबिक अब फंड हाउस को 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी है. SEBI के नए नियमों के मुताबिक मिडकैप और स्मॉलकैप में 25-25 फीसदी निवेश करना जरूरी होगा. इस तरह कुल रकम का 25 फीसदी लार्ज कैप में लगाना जरूरी होगा. पहले इसे लेकर कोई सीमा निर्धारित नहीं थी. नियमों में बदलाव के पहले मल्टीकैप में लार्जकैप का वेटेज ज्यादा रहता था. हालांकि म्यूचुअल फंड मल्टी कैप फंड को रीबैलेंस कर सकते हैं. उनके पास दूसरी स्कीम में स्विच करने का विकल्प है. 

5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मल्टीकैप

Quant Active Dir: 24%

Invesco India Multicap: 17% 

Principal Multi Cap: 17% 

BNP Paribas Multi Cap: 16% 

ICICI Pru Multicap: 15% 

3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मल्टीकैप

Mahindra Manulife Multi Cap Badhat Yojana: 23%

Invesco India Multicap: 18% 

BNP Paribas Multi Cap: 18% 

Baroda Multi Cap: 17.5% 

ICICI Pru Multicap: 17% 

(Source: Value Research)