Brokerage Houses Favourite Stocks: हाई वैल्युएशन वाले शेयर बाजार में निवेश को लेकर निवेशक सतर्क हैं. मौजूदा समय में बहुत से शेयरों में अच्छी खासी रैली आ चुकी है, जिससे मुनाफा वसूली का भी डर बना हुआ है. अगर आप भी निवेश को लेकर कनफ्यूज हैं तो बेहतर है कि उन शेयरों पर नजर डालें, जिनमें फंडामेंटल चेक करने के बाद ब्रोकरेज हाउस निवेश की सलाह दे रहे हैं. मौजूदा अर्निंग सीजन के बाद ऐसे कई शेयर ब्रोकरेज हाउस की पसंद बने हैं, जिनमें या तो मुनाफा आ रहा है, या आगे कंपनी के मुनाफे में आने के संकेत मिले हैं. हमने यहां आज के लिए ऐसे 4 शेयरों की जानकारी दी है, जिसमें ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर में निवेश या बिकवाली की सलाह उसके फंडामेंटल चेक करने के बाद ही देते हैं. उनकी रिसर्च में यह शामिल होता है कि कंपनी में मुनाफा आ रहा है या हीं, कंपनी अपना कर्ज कम पा रही है या नहीं. कंपनी की बैलेंसशीट कैसी है, आर्डरबुक की क्या स्थिति है. प्रमेटर्स का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है, उनका ग्रोथ पर कितना फोकस है. इन सब वजहों से अगर कंपनी के साथ कोई रिस्क फैक्टर है तो वह भी सामने आ जाता है. वहीं ब्रोकरेज की पसंद बनने से शेयर को लेकर सेंटीमेंट भी बेहतर होते हैं.

L&T

ब्रोकरेज हाउस HSBC ने L&T के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट 2360 रुपये रखा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने शेयर में आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट 2450 रुपये रखा है. सोमवार के शेयर 1947 रुपये पर बंद हुआ था. इस लिहाज से इसमें 25 से 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का कैश फ्लो बेहतर है और मार्जिन में सुधार हो रहा है. आने वाले दिनों में इंफ्रा एक्टिविटीज बढ़ेंगी, जिसक फायदा कंपनी को होगा. 

SBI Life 

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने SBI Life पर भरोसा जताया है. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 1800 रुपये तय किया है. शेयर का करंट प्राइस 1160 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 55 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी में आगे अच्छी ग्रोथ संभव है.

Ashok Leyland

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने Ashok Leyland में खरीदारी की राय दी है और इसका लक्ष्य 157 रुपये से बढ़ाकर 175 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. वहीं इकोनॉमिक रिवाइवल से CV साइकल को सपोर्ट मिलेगा. वहीं जेफरीज ने भी खरीदारी की राय देते हुए लक्ष्य 150 रुपये से बढ़ाकर 157 रुपये कर दिया है. मेक्वायरी ने न्यूट्रल रेटिंग दी है लेकिन लक्ष्य 132 रुपये से बढ़ाकर 162 रुपये कर दिया है. शेयर का करंट प्राइस 150 रुपये है, इस लिहाज से इसमें 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

UltraTech Cement

ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने UltraTech Cement में आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट 9250 रुपये रखा है. वहीं मैक्वायरी ने भी आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 9147 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 8050 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का मानना है कि हाउसिंग और कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी बढ़ने से सीमेंट की मांग बढ़ेगी, जिससे कंपनी को फायदा होगा.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)