SEBI News: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने लिस्टेड कंपनियों के IBC में जाने पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया है. सेबी का यह कदम शेयरहोल्डर्स के हितों के रक्षा के लिए है. इसके तहत मार्केट में नई लिस्टेड कंपनियों के डिस्क्लोजर में तेजी लाने का प्रस्ताव है. साथ ही कंपनी के टॉप लेवल वैकेंसी को 3 महीने में भरने का भी आदेश दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई लिस्टेड कंपनियों पर सेबी

सेबी के नए प्रस्ताव के मुताबिक  नई लिस्टेड कंपनियों को MD, CEO, CFO जैसे पदों के खाली होने पर 3 माह में भरना होगा. इसके अलावा डायरेक्टर पद खाली होने पर भी 3 माह में भरना होगा. नई लिस्टेड कंपनियों को 3 माह में कंप्लायंस ऑफिसर का पद भरना होगा. 

 

नहीं माने तो होगा एक्शन

लिस्टिंग नियम लगातार तोड़ने पर MD, CEO के डीमैट खाते फ्रीज करने का प्रस्ताव है. सेबी ने नई लिस्टेड कंपनियों पर अपने प्रस्ताव पर सुझाव भी मंगवाया है. इसके बाद ही इसे अंतिम नियम बनाया जाएगा.