IPO में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. इस फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में LIC समेत करीब 15 IPO बाजार में दस्‍तक देंगे. बीते साल 39 हजार करोड़ रुपए के IPO से बाजार गुलजार हुआ था. ज्‍यादातर IPO अच्‍छे प्रीमियम के साथ List हुए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC के IPO को लेकर बाजार में सूचना है कि इसका प्राइसबैंड 400 से 600 रुपए हो सकता है. हालांकि सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर केवी सुब्रमण्‍यन की मानें तो सरकार का लक्ष्‍य 1.75 लाख करोड़ रुपए बाजार में अपनी हिस्‍सेदारी बेचकर जुटाना है. इसमें LIC का IPO ही सरकार को 1 लाख करोड़ रुपए की इनकम कराएगा. बाकी की रकम BPCL की हिस्‍सेदारी बेचकर आ जाएगी. BPCL में सरकार अपना पूरा 52.98 प्रतिशत स्‍टेक बेच रही है. 

LIC Act Passed

सुब्रमण्‍यन के मुताबिक सरकार ने LIC को शेयर बाजार में List कराने के लिए LIC एक्‍ट पास किया है. इसे इस FY में पूरा कर लिया जाएगा. सरकार इस कंपनी में अपनी 6 प्रतिशत तक हिस्‍सेदारी बेचेगी. LIC का वैल्‍युएशन 15 लाख करोड़ रुपए के आसपास है.

15 IPO की तैयारी

अप्रैल जून क्‍वार्टर में 10 से 15 IPO आने वाले हैं. इनमें अप्रैल सबसे व्‍यस्‍त महीना साबित हो सकता है. इस महीने करीब 6 IPO आएंगे. इनमें Real Estate कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (पहले Lodha Developers) का IPO सबसे पहले बाजार में दस्‍तक देगा. यह 2500 करोड़ रुपए का IPO होगा. यह IPO 7 से 9 अप्रैल के बीच खुलेगा.

अप्रैल में 15 IPO

दूसरे IPO में हैदराबाद की Dodla Dairy, Krishna Institute of Medical Sciences (KIMS) Hospitals, India Pesticides, auto ancillary company Sona BLW Precision Forgings (Sona Comstar) और Aadhar Housing Finance शामिल हैं. यानि अप्रैल में ही 18 हजार करोड़ रुपए के IPO आएंगे.

June में आएंगे IPO

इसके बाद Rolex Rings, Paras Defence and Space Technologies, Utkarsh Small Finance Bank, Seaborne Logistics, Arohan Financial Services, Monte Carlo, Seven Islands Shipping, Exxaro Tiles और GoAir का IPO आने की उम्‍मीद है.

LIC IPO Stake sale

LIC के पॉलिसी होल्डरों को IPO आने पर 10% स्‍टेक मिल सकता है. यानि 10% हिस्‍सेदारी उनके लिए रिजर्व रखी जाएगी.

LIC ग्राहकों को रिजर्वेशन

फाइनेंस मिनिस्‍ट्री में निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (Dipam) के सचिव तुहिन कांत पांडेय के मुताबिक जिस तरह से खुदरा निवेशकों को सरकारी कंपनी के IPO में 10 फीसदी का रिजर्वेशन मिलता है. उसी तरह से LIC के पॉलिसी होल्डरों को भी IPO में रिजर्वेशन मिल सकता है. बता दें कि LIC में सरकार की बड़ी हिस्‍सेदारी है. Dipam LIC IPO का कामकाज देख रहा है.

IPO से होगी बंपर कमाई

यह देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. सरकार ने LIC (Life insurance corporation of India) में हिस्सेदारी बेचने से पहले इसके बीमा मूल्यांकन के लिए एक्चुरियल कंपनियों (actuarial firms) से आवेदन मंगाए थे. सरकार की योजना LIC में हिस्सेदारी बेचकर इसे शेयर बाजार में List कराने की है. इसके लिए डेलॉयट (Deloitte) और एसबीआई कैपिटल (SBI Capital) को सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें