Midcap Stocks News: मिडकैप शेयरों में आज अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. बीएसई पर मिडकैप इंडेक्स आज करीब 200 अंक मजबूत होकर 26418 के स्तर पर पहुंच गया है. घरेलू रिटेल निवेशकों के बीच मिडकैप सेग्मेंट उनके बीच हमेशा से पॉपुलर रहा है. इसमें निवेश के लिए एक से बढ़कर एक और ज्यादा विकल्प हैं. अगर आपको भी मिडकैप कटेगिरी में निवेश के लिए क्वालिटी स्टॉक्स की तलाश है तो आज की लिस्ट तैयार है. इन शेयरों के फंडामेंटल मजबूत दिख रहे हैं. ये शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को हाई रिटर्न दे सकते हैं. इन शेयरों की लिस्ट में GM Breweries, Karur Vyasa Bank, CRISIL, IDBI Bank, Poonawala Fincorp और Glenmark Life शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में मार्केट एनालिस्ट जय ठक्कर और मार्केट एक्सपर्ट अंबरिश बलिगा ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

अंबरिश बलिगा की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: IDBI Bank

अंबरिश बलिगा ने लॉन्ग टर्म के लिए IDBI Bank में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 70 रुपये का टारगेट दिया है. बैंक के देशभर में 1800 से ज्यादा ब्रांच हैं. 3400 के आस पास एटीएम हैं. बैंक का दूसरी तिमाही में वित्तीय प्रदर्शन बेहतर हुआ है. एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. बैंक की रेटिंग में भी इकरा ने सुधार किया है. 

पोजिशनल: Poonawala Fincorp

पोजिशनल पिक के रूप में अंबरिश बलिगा ने Poonawala Fincorp को चुना है. शेयर के लिए 215 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी की रेटिंग में सुधार हुआ है. वेल कैपिटलाइज बैलेंसशीट है. बिजनेस अब प्रीकोविड लेवल पर आ गया है. 

शॉर्ट टर्म: Glenmark Life

शॉर्ट टर्म के रूप में अंबरिश बलिगा ने Glenmark Life को चुना है. शेयर के लिए 720 रुपये का टारगेट दिया है. इस कंपनी का हाल ही में आईपीओ आया है. कंपनी का हाई मार्जिन बिजनेस है. कंपनी एक्सपोर्ट भी करती है. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू बढ़ा है.

जय ठक्कर की पसंद

लॉन्ग टर्म: GM Breweries

जय ठक्कर ने लॉन्ग टर्म के लिए GM Breweries में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 1100 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि 600 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. स्टॉक के लिए मोमेंटम इंडीकेटर्स अच्छे हैं. स्टॉक फंडामेंटली भी बेहतर हुआ है. वित्तीय प्रदर्शन भी स्टेबल है, ग्रोथ देखने को मिल रही है.

पोजिशनल: Karur Vyasa Bank

पोजिशनल पिक के रूप में जय ठक्कर ने Karur Vyasa Bank में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 2 टारगेट 85 रुपये और 98 रुपये दिया है. वहीं 44 रुपये पर सटॉप लॉस लगाने की सलाह है. अच्छा खासा मोमेंटम बना हुआ है. फिर से गोल्डेन क्रॉस ओवर देखने को मिला है.  

शॉर्ट टर्म: CRISIL 

शॉर्ट टर्म के लिए जय ठक्कर ने CRISIL में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 4000 रुपये और 4300 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं 2850 रुपये पर सटॉप लॉस लगाने की सलाह है.