अगर आप शेयर बाजार (Share market) के किसी स्‍टॉक में निवेश (Invest) करना चाहते हैं तो एक शेयर बेहतर रिटर्न दे सकता है. Zee Business के खास शो 'मालामाल वीकली' में चैनल के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Kalyani steel का नाम सुझाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी के मुताबिक यह कंपनी बाबा कल्‍याणी फोर्ज ग्रुप की इकाई है. कंपनी का कारोबार बहुत शानदार है. खासकर कॉरपोरेट गवर्नेंस बहुत मजबूत है. घरेलू कंपनियों में Tata motors, Maruti, Mahindra इनके ग्राहक हैं जबकि विदेशी कंपनियों में Volvo, Hyundai, Ford इनके क्‍लाइंट हैं.

कंपनी के Valuation भी अच्‍छे हैं. कंपनी का Return on equity 16 प्रतिशत के आसपास है. कंपनी लगातार डिविडेंड अपने निवेशकों को पे कर रही है. 

अनिल सिंघवी के मुताबिक कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्‍त है. कंपनी का मार्केट कैप 950 करोड़ रुपए के आसपास है, जिसमें 300 करोड़ रुपए नकदी है. कंपनी ऑटोमोटिव स्‍टील का कारोबार करती है. पिछले साल कंपनी की बिक्री सबसे ज्‍यादा रही है.  

खरीदने का लक्ष्‍य

अनिल सिंघवी के मुताबिक इस स्‍टॉक को खरीदने का लक्ष्‍य 190 से 202 रुपए का है. इसके लिए 265 से 270 रुपए के लेवल पर प्रॉफिट बुक किया जा सकता है. 

Zee Business Live TV

मार्केट एक्‍सपर्ट कुणाल सरावगी के मुताबिक इस स्‍टॉक को 210 से 215 रुपए के आसपास खरीदा जा सकता है. 260 रुपए का लेवल क्रिटिकल है. इससे आगे बढ़ने पर कीमत और ऊपर जा सकती है. यानि मीडियम टर्म के लिए इसे 260 रुपए के लेवल पर बेचा जा सकता है. वहीं जो निवेशक Long term के लिए इसे खरीदना चाहते हैं, उन्‍हें 300 रुपए के लेवल तक रुकना चाहिए.

अनिल सिंघवी की सलाह

अनिल सिंघवी के मुताबिक मालामाल वीकली में दिए जाने वाले स्‍टॉक तुरंत रिटर्न देने वाले नहीं हैं. यहां उन्‍हीं स्‍टॉक की चर्चा होती है जो लंबे समय में अच्‍छा रिटर्न देंगे. इस प्रोग्राम में उन्‍हीं स्‍टॉक में निवेश की राय दी जा रही है जिनको लेकर कोई हड़बड़ी दिखाने की जरूरत नहीं है. इस स्‍टॉक को बाजार में करेक्‍शन आने पर खरीदना फायदेमंद रहेगा.