Share market गुरुवार को नई बुलंदी पर पहुंच गया है. शेयर बाजार ने All time High बनाते हुए 50 हजार के मार्क को पार कर लिया. इस बीच, जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से एक्‍सलूसिव बातचीत में trendwatchindia.com के दीपक मोहोनी ने Sensex के नामकरण का खुलासा किया. उनके मुताबिक Sensex को कभी न कभी तो 50000 मार्क क्रॉस करना ही था. कभी ये 1000 अंक से नीचे हुआ करता था. ग्रोथ अच्‍छी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनके मुताबिक कभी इसका नाम BSE Sensitive Index था, जो काफी लंबा था. इसके लिए कोई Nick name नहीं था. इसके बाद मैंने Business World के एडिटर श्री जगन्‍ननाथन से बात की. उन्‍होंने Sensex नाम पर हामी जताई. मीडिया में जब यह नाम चल पड़ा तो फिर लोकप्रिय हो गया. 

सेंसेक्‍स के 50 हजार के सवाल पर मोहोनी ने कहा कि इंडेक्‍स की इस ऊंचाई पर जाने का सोचा नहीं था. जब यह 5000 पार कर गया था, तब काफी चर्चा हुई थी. 2008 में जब 20 हजार पार गया तो और जश्‍न हुआ. इन्‍वेस्‍टर काफी बुलिश हो गए थे. उस समय यह कहा जा रहा था कि सेंसेक्‍स 1 लाख पार कर जाएगा. हालांकि 1 साल बाद सब बदल गया. 

मोहोनी के मुताबिक दुनियाभर के बाजार बुलिश हैं. इसका कारण FI का निवेश भी है. अगर कोई निवेशक साल भर से निवेश कर रहा है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. मार्केट अच्‍छा करता रहेगा.

बता दें कि गुरुवार सुबह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 50,126.73 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा. बाद में यह 300.09 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,092.21 अंक पर कारोबार कर रहा था. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.40 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,730.10 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले निफ्टी भी 14,738.30 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया. 

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक करीब 4 प्रतिशत चढ़ गया. बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे. वहीं टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

Zee Business Live TV