Best Midcap Stocks: मिडकैप शेयरों को लेकर निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है. आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने 25435 का नया हाई बनाया है. मिडकैप शेयरों में रैली पिछले 1 साल से जारी है. इस दौरान इंडेक्स ने 70 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. वैसे इस कटेगिरी में अभी भी कई शेयर ऐसे हैं जो आकर्षक वैल्युएशन पर हैं और मजबूत फंडामेंटल के चलते आगे शानदार तेजी दिखा सकते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही शेयरों (Best MidCap Stocks to Invest) की तलाश में हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. ये मिडकैप स्टॉक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में आपको हाई रिटर्न दे सकते हैं. आज इन शेयरों की लिस्ट में Jubilant Pharmova, Anupam Rasayan, Laurus Labs, TCI Express, Sundaram Finance और Burger King शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में एनालिस्ट जय ठक्कर और अंरिश बलिगा ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है.

अंबरिश बलिगा की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Jubilant Pharmova

अंबरिश बलिगा ने लॉन्ग टर्म के लिए Jubilant Pharmova में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 924 रुपये का टारगेट दिया है. यह एक फार्मा कंपनी है. रेडियो फार्मास्युटिकल्स बनाती है. 57 फीसदी रेवेन्यू फार्मा से आता है. कंपनी अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही है.

पोजिशनल: Anupam Rasayan

पोजिशनल पिक के रूप में अंबरिश बलिगा ने Anupam Rasayan में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए लक्ष्य 900 रुपये रखा है. कंपनी स्पेशिएलिटी केमिकल बनाती है. कंपनी के पास 6 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. आगे कंपनी डबल डिजिट ग्रोथ दिखा सकती है. कंपनी के कई प्रोडक्ट पाइपलाइन में हैं. कंपनी ने अपना कर्ज भी कम किया है.

शॉर्ट टर्म: Laurus Labs

शॉर्ट टर्म के लिए अंबरिश बलिगा ने Laurus Labs में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट 740 रुपये दिया है. कंपनी एपीआई बनाती है, इसके पास क्लाइंट बेस मजबूत है. आर्डरबुक भी बढ़ रही है और रेवेन्यू डबल होने की उम्मीद है.

जय ठक्कर की पसंद

लॉन्ग टर्म: TCI Express

जय ठक्कर ने लॉन्ग टर्म के लिए TCI Express में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 2350 रुपये का लक्ष्य दिया है. जबकि 1200 रुपये के भाव पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. कंनी करीबन डेट फ्री है और फंडामेंटल मजबूत हैं.

पोजिशनल: Sundaram Finance

पोजिशनल पिक के रूप में जय ठक्कर ने Sundaram Finance को चुना है. इसमें 3200 रुपये और 3500 रुपये का 2 टारगेट दिया है. कंपनी फाइनेंस बिजनेस में है जो आटो, कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट के लिए फाइनेंस करती है. आगे डिमांड बढ़ने का फायदा मिलेगा. कंसोलिडेशन के बाद अच्छी तेजी दिख रही है.

शॉर्ट टर्म: Burger King

जय ठक्कर ने शॉर्ट टर्म के लिए Burger King में निवेश की सलाह दी है. इसमें 215 रुपये और 230 रुपये का 2 लक्ष्य दिया है. जबकि 144 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.