नकदी संकट और बैंकों के कर्ज तले दबी एयरलाइन जेट एयरवेज का परिचालन तो बंद हैं, लेकिन उसके शेयर ने जो उड़ान भरी तो निवेशकों को मालामाल कर दिया. एक दिन में जेट एयरवेज के शेयर ने निवेशकों को 150 फीसदी तक का मुनाफा दिया. कारोबार के दौरान एनएसई पर जेट का शेयर 150 फीसदी चढ़कर 82.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हालांकि, कारोबार के अंत में शेयर 122.21 फीसदी की बढ़त के साथ 73.55 रुपए पर बंद हुआ. इस तरह एक दिन में जेट एयरवेज के शेयर ने 150 फीसदी तक का मुनाफा दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों आई जेट के शेयर में तेजी?

जेट एयरवेज को काफी कोशिश के बाद भी खरीदार नहीं मिलने पर बैंकों ने NCLT में दिवालिया करने की अर्जी डाल दी. बता दें, जेट एयरवेज पर SBI की अगुवाई वाला 26 बैंकों का समूह का 8,500 करोड़ रुपये बकाया है. इसकी वसूली के लिए ही जेट एयरवेज को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) में ले जाया गया है. जेट के खिलाफ इन्वसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्टसी कोड (IBC) के तहत दर्ज मामले में फैसला आना है. लेकिन, बाजार को लगता है कि फैसला जेट एयरवेज के लिए पॉजिटिव हो सकता है. यही वजह थी कि पूरे दिन स्टॉक में तेजी बनी रही.

10% गिरकर खुला था शेयर

हालांकि जेट की शुरुआत 10 फीसदी की गिरावट के साथ हुई थी. पिछली क्लोजिंग से भी नीचे खुलने पर यह 29.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन एनसीएलटी में मामले की सुनवाई शुरू होने की वजह से कारोबार के दौरान शेयर 150 फीसदी चढ़कर 82.75 रुपए के हाई पर पहुंचा. एनएसई पर शेयर 122.21 फीसदी चढ़कर बंद हुआ तो वहीं, बीएसई पर 93.35 फीसदी के उछाल के साथ 64 रुपए के भाव पर बंद हुआ.

बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जेट एयरवेज के शेयरों की डेली ट्रेडिंग पर 28 जून से पाबंदी लगा देगा. जेट के कर्जदाता कंपनी के लिए नया खरीदार ढूंढ रहे हैं. इस पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा है कि कंपनी अपने बारे में विभिन्न अफवाहों का जवाब देने में नाकाम रही है. जेट का जवाब स्पष्ट और संतोषजनक नहीं था. यह फैसला एक्सचेंजों ने संयुक्त रूप से लिया है और यह 28 जून से प्रभावी हो जाएगा.