बैंकों का 1 समूह कर्ज में फंसी कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) को 500 करोड़ रुपये का अंतरिम वित्त पोषण देने पर विचार कर रहा है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने बताया कि बैंक भी जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंकों के समूह में शामिल है. इस समूह की अगुवाई भारतीय स्टेट बैंक कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी अपने कर्ज का पुनर्गठन करने और पूंजी जुटाने की कोशिश कर रही है. मेहता ने कहा कि समूह पूरी प्रक्रिया को देख रहा है और कुछ हल निकाला जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित समूह अंतरिम वित्त पोषण के पक्ष में है. यह एक बनी रहने वाली चिंता है और हम जेट एयरवेज के मूल्य को सुरक्षित रखना चाहेंगे.’’ 

बैंक करेंगे अंतिम मदद

जेट एयरवेज के अंतरिम वित्तपोषण के बारे में मेहता ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी है. उन्होंने कहा कि बैंकों के अधिकारी पहले ही इस बारे में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आप जिस 500 करोड़ रुपये की बातें कर रहे हैं वह अंतरिम वित्तपोषण है. बैंक मुद्दे के दीर्घकालिक समाधान पर गौर कर रहे हैं और इस बारे में योजना पर पहले ही चर्चा जारी है.’’ 

शेयरधारकों ने कर्ज को शेयरों में बदलने की अनुमति दी

उधर, जेट के शेयरधारकों ने कंपनी के कर्ज को शेयरों में बदलने और कुछ अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. कंपनी अपनी उड़ान सेवा को बचाये रखने के लिए वित्तीय संकट को हल करने का प्रयास कर रही है. जेट के शेयरधारकों की असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों ने कंपनी के गठन के संविधान में बदलाव को मंजूरी दे दी.