Best Value Stocks to Buy: हाई वैल्युएशन वाले बाजार में नया निवेश को लेकर अक्सर कनफ्यूजन बना रहता है. बेहतर तरीका है कि ऐसे शेयरों का चुनाव किया जाए, जो दिखने में सस्ते हैं, लेकिन उनमें हाई रिटर्न देने की ताकत हो. शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियां हैं, जिनके शेयर मौजूदा तेजी में भी आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. अलग अलग सेक्टर की इन कंपनियों में आगे ग्रोथ की पूरी संभावनाएं हैं और इसका फायदा उनके शेयरों को मिलेगा. मौजूदा समय में इसके लिए छोटा वैल्यू Picks थीम बेहतर हो सकती है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में एनालिस्ट सिद्दार्थ सेडानी ने छोटा वैल्यू Picks थीम से जुड़े ऐसे 4 शेयरों की जानकारी दी है. इनमें ITC, Welspun India, Exide Ind, Indian Hotel शामिल हैं. इन सभी के भाव 300 रुपये से कम हैं.

ITC

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लक्ष्य: 285 रुपये

रिटर्न: 18 फीसदी

अलोकेशन: 30 फीसदी

ITC एफएमसीजी सेक्टर की एक मजबूत कंपनी है. फूड बिजनेस में मौके बहुत हैं. कंपनी के पास 60 लाख आउटलेट हैं. 25 मजबूत ब्रॉन्ड हैं.

Welspun India

लक्ष्य: 161 रुपये

रिटर्न: 19 फीसदी

अलोकेशन: 30 फीसदी

होम टेक्सटाइल सेकटर की लीडर कंपनी है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी मार्केट बेहद मजबूत है. कंपनी का हर साल 70 करोड़ से 100 करोड़ का एक्सपेंशन प्लान है. इसमें डबल डिजिट ग्रोथ दिख सकती है.

Exide Ind

लक्ष्य: 250 रुपये

रिटर्न: 40 फीसदी

अलोकेशन: 20 फीसदी

आटो एंसिलियरी बिजनेस में यह लीडर कंपनी है. एचडीएफसी लाइफ के साथ अच्छे वैल्युएशन पर इंश्योरेंस आर्म के लिए डील हुई है, जिसका फायदा इसे मिलेगा.

Indian Hotel

लक्ष्य: 185 रुपये

रिटर्न: 12 फीसदी

अलोकेशन: 20 फीसदी

लॉकडाउन खुलने के बाद टूरिज्म सेक्टर में एक्टिविटी बढ़ी है. इसका फायदा इंडियंस होटल को मिलेगा.