IT Stocks in focus: शेयर बाजार में बजट से पहले अच्छी तेजी दिखाई दे सकती है. जनवरी में कंपनियों के तिमाही नतीजों पर सबकी नजरें हैं. इस हफ्ते शेयर बाजार में कई बड़ी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आने हैं. बाजार को अनुमान है कि ये सभी नतीजे निवेशकों को खुश कर सकते हैं. खासकर आईटी कंपनियों पर सबकी नजरें टिकी हैं. इस हफ्ते दिग्गज आईटी कंपनियां TCS, इंफोसिस, विप्रो, माइंडट्री और HCL-टेक अपने नतीजे पेश करेंगी. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का अच्छा मौका है. सेंसेक्स और निफ्टी की चाल के लिए बाकी फैक्टर्स पर भी बाजार की नजर रहेगी.

बाजार की दिशा तय करेंगे ये फैक्टर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) की चाल कंपनियों के तिमाही नतीजे और CPI-IIP के आंकड़ों से तय होगी. साल 2022 की शुरुआत शेयर बाजार के लिए काफी अच्छी रही है. डोमेस्टिक फैक्टर्स के अलावा बाजार की नजर ग्लोबल एक्शन पर भी रहेगी. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए बाजार पर इसका असर देखने को मिल सकता है. अमेरिकी बाजारों में तो अभी से असर दिख रहा है.

किन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे?

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंड शोध अजित मिश्रा के मुताबिक, आईटी सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां इन्फोसिस, TCS, विप्रो, HCL टेक और माइंडट्री इस हफ्ते अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी. HDFC Bank के भी तिमाही रिजल्ट आने हैं. IIP, CPI और इंडस्ट्रियल ग्रोथ के आंकड़ों पर भी नजर रहेगी. कुल मिलाकर बाजार में निवेशकों के लिए काफी कुछ होने की उम्मीद है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IT कंपनियों के रिजल्ट से मिलेगी दिशा

मिश्रा के मुताबिक, आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार को दिशा देंगे. उम्मीद की जा रही है कि आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों के नतीजों से बाजार में जोश आएगा. मिश्रा ने कहा कि अभी तक बाजार ने कोविड के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को नजरअंदाज किया है, लेकिन कई राज्यों में लगने वाले प्रतिबंध की वजह से बाजार की आगे की चाल प्रभावित हो सकती है.

TCS में निवेश की सलाह

HDFC सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने TCS के शेयर खरीदने की सलाह दी है. TCS की 12 जनवरी को बोर्ड  बैठक है. बोर्ड बैठक में बायबैक पर भी विचार हो सकता है. साथ ही मजबूत तिमाही नतीजों के दम पर भी शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. इसके अलावा आउटलुक के तौर पर संकेत मिल रहे हैं कि TCS कंपनी इस तिमाही सबसे बड़ी डील कर सकती है. ऐसे में स्टॉक में अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है. शेयर का मौजूदा भाव ₹3890 है. ₹4350 टारगेट प्राइस के लिए निवेश की सलाह है. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, अगले 1 साल में शेयर में 11 से 12% का उछाल देखने को मिल सकता है.