शेयर बाजार में निवेश करने वालों को 2020 में IPO ने मोटी कमाई कराई है. 2021 के पहले महीने में ही रेलवे का पीएसयू इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) कमाई का अच्छा मौका लेकर आया है. सोमवार 18.01.2021 को IRFC का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले जाएगा.  आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के लिए आखिरी तारीख 20 जनवरी है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की 4,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी ने IPO लाने से पहले 15 जनवरी को एंकर इंवेस्टर्स के लिए इसे खोला था. जिन एंकर इंवेस्टर्स ने IRFC के शेयर खरीदे हैं उनमें गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs), बीएनपी परिबास (BNP Paribas), कुवैत इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (Kuwait Investment Authority) और मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर (Monetary Authority of Singapore) जैसे ग्लोबल निवेशक शामिल हैं. ऐसे में मार्केट के जानकारों के मुताबिक इस आईपीओ में पैसा लगाने पर आपकोअच्छी कमाई हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हफ्ते IPO से कमाई के मिलेंगे दो मौके two opportunities to earn from IPO this week

निवेशकों को आने वाले हफ्ते में दो कंपनियों के IPO में निवेश का मौका मिलेगा.  सोमवार को जहां इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Indian Railway Finance Corporation -IRFC) का IPO निवेश के लिए खुल रहा है वहीं इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints)का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 20 जनवरी को खुलेगा और 22 जनवरी को बंद होगा. हाल के IPO में निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया देखी गई है. जिससे शेयर बाजार में तेजी देखी गई है. इन दोनों कंपनियों का IPO साइज 5,800 करोड़ रुपये का होगा.  

IRFC इतने शेयर करेगा जारी IRFC IPO

IRFC IPO में कुल 178.20 करोड़ के शेयर जारी किए जाएंगे. जिसमें 118.80 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे और 59.40 करोड़ शेयर भारत सरकार ऑफर फॉर सेल (offer-for-sale ) के जरिए बिक्री बेचेगी. IRFC का ईश्यू प्राइस 25 से 26 रुपये प्रति शेयर होगा. कंपनी को इससे 46,00 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. पोस्ट ईश्यू के बाद इसमें सरकार की हिस्सेदारी घटकर 86.4 फीसदी रह जाएगी. IRFC ने एंकर निवेशकों से 1,390 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसकी स्थापना साल 1986 में हुई थी. IRFC इंडियन रेलवे के लिए डोमेस्टिक और ओवरसीज मार्केट (overseas markets) से फंड जुटाने का काम करती है. पुणे की 

इंडिगो पेंट्स का ये होगा प्राइस बैंड This will be the price band of Indigo Paints

इंडिगो पेंट्स की योजना IPO के जरिए 300 करोड़ रुपए जुटाने की है. कंपनी के प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स 58.40 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. इसका प्राइस बैंड 1488-1490 रुपए तय किया है. कंपनी की इस IPO के जरिए 1,170.016 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें