Select Best Theme & Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियां हैं, जो अपने अपने सेक्टर में लीडर हैं. इन सेक्टर लीडर कंपनियों का बिजनेस मॉडल यूनिक है और इनकी मोनोपोली है. एंट्री बैरियर थीम वाली इन कंपनियों के बिजनेस को चुनौती देना उस सेक्टर में आने वाली किसी नई कंपनी के लिए आसान नहीं है. देश की इकोनॉमी में अब तेजी से रिकवरी है तो एंट्री बैरियर थीम वाली कुछ कंपनियों के शेयर भी जोरदार कमाई कराने को तैयार हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में एनालिस्ट सिद्दार्थ सेडानी ने ऐसे 4 शेयरों की जानकारी दी है. उन्होंने निवेश के लिए IRCTC, RADICO, BALKRISHNA IND और IEX को चुना है. इन शेयरों में अगले 1 साल में अच्छी ग्रोथ आ सकती है.

निवेशकों के लिए वैल्यू क्रिएट करेंगे ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्दार्थ सेडानी का कहना है कि बाजार में ऐसी कुछ मिडकैप कंपनियां हैं जो आगे लार्जकैप बनने का दम रखती हैं. इसकी वजह है कि इन कंपनियों का अपने अपने सेक्टर में मोनोपोली है. यहां एंट्री बैरियर इतना मजबूत है कि किसी नई कंपनी को उन्हें चुनौती देना आसान नहीं है. इन कंपनियों का बिजनेस मजबूत है और ग्रोथ तेजी से हो रही है. ये कंपनियां वह कारोबार कर रही हैं, जिनमें घुसना दूसरों के लिए मुश्किल होगा. इन कंपनियों के शेयर निवेशकों के लिए वैल्यू क्रिएट कर सकते हैं.

IRCTC

लक्ष्य: 3600 रुपये

1 साल का रिटर्न: 10%

अलोकेशन: 30%

यह सरकार की मिनी रत्न कंपनी है. कंपनी का टिकटिंग, बाटलिंग और ट्रैवलिंग एंड टूरिज्म बिजनेस है. कंपनी डेट फ्री और बैलेंसशीट मजबूत है. रिटर्न रेश्यो भी बेहद शानदार है.

RADICO

लक्ष्य: 1009 रुपये

1 साल का रिटर्न: 12%

अलोकेशन: 30%

यह अल्कोहल एंड ब्रेवरेजेज में बड़ा ब्रांड है. कंपनी लगभग डेट फ्री है और 20 फीसदी रिटर्न रेश्यो है.

BALKRISHNA IND

लक्ष्य: 2910 रुपये

1 साल का रिटर्न: 18%

अलोकेशन: 20%

टायर बिजनेस में यह मजबूत कंपनी है. BALKRISHNA IND ट्रैक्टर और हैवी मशीन के लिए टायर बनाती है. कंपनी का मार्जिन शानदार है और 80 फीसदी रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है.

IEX

लक्ष्य: 640 रुपये

1 साल का रिटर्न: 12%

अलोकेशन: 20%

एक मात्र एनर्जी एक्सचेंज कंपनी है, जिसका बिजनेस मॉडल यूनिक है. बैलेंसशीट मजबूत है और अपने सेक्टर में 95 फीसदी मार्केट शेयर है.