IRCTC IPO Listing: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC के शेयरों की बाजार में लिस्टिंग सोमवार 14 अक्टूबर को हुई. शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद कुछ ही देर में 320 रुपये के शेयर की कीमत 700 रुपये के पार पहुंच गई. अगर आपको IRCTC के एलॉटमेंट में शेयर नहीं मिले है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. इस शेयर में कमाई के मौके आगे भी मिलेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस रेट पर करें निवेश

Zee Business के मैनेजिंग एडीटर अनिल सिंघवी के मुताबिक IRCTC के शेयरों की मांग बहुत अधिक होने से कीमतें 700 के पार पहुंच गईं. लेकिन आपको आने वाले दिनों में ये शेयर 450 से 500 रुपये की प्राइस रेंज में दिखेगा. आप इस दौरान इन शेयरों में निवेश कर सकते हैं. 450 से 500 रुपये की प्राइस रेंज में निवेश कर आने वाले दिनों में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

111.91 गुना सब्सक्राइब हुआ शेयर

Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) के IPO को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह था. इसी के चलते ये शेयर लगभग 111.91 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ. इस IPO के जरिए कंपनी को लगभग 645 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने 315 से 320 रुपये प्रति शेयर की कीमत से बाजार में लगभग 2.01 करोड़ शेयर उतारे हैं जिनकी फेस वैल्ये 10 रुपये है. इस इशू में IRCTC नें लगभग 160000 शेयर अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे थे.  

निवेशक कर रहे हैं मुनाफा वसूली

IRCTC के IPO के एलॉटमेंट के तहत जिन्हें शेयर मिले हैं उनमें से बहुत से लोग मुनाफा वसूली कर रहे हैं. जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिल सके उन्हें उनके पैसे वापस भेजे जा रहे हैं. बाजार के जानकारों के अनुसार IRCTC के शेयर में आगे भी कमाई के मौके मिलेंगे. ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है.