Upcoming IPO: सर्वर मेकर कंपनी नेटवेब टेक्‍नेालॉजीज इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies India Ltd) ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर जमा कराए हैं. कंपनी की योजना पब्लिक इश्‍यू से 700 करोड़ रुपये तक जुटाने की है. कंपनी की ओर से फाइल किए गए ड्रॉफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्‍पेक्‍ट्स (DRHP) के मुताबिक, आईपीओ 257 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, प्रमोटर्स ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए 85 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक, OFS में संजय लोढा, विवेक लोढा, नवीन लोढा, नीरज लोढा और अशोक बजाज ऑटोमोबाइल्‍स प्राइवेट लिमिटेड शेयर बेचेंगी. कंपनी प्री-आईपीओ प्‍लेसमेंट के जरिए 51 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है. अगर कंपनी यह रकम जुटा लेती है, तो फ्रेश इश्‍यू का साइज घटाया जाएगा. 

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, आईपीओ का साइज 600-700 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है. फ्रेश इश्‍यू जुटाई गई रकम का इस्‍तेमाल 32.77 करोड़ पूंजीगत खर्चों 128.02 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, 22.5 करोड़ डेट पेमेंट और अन्‍य कारोबारी जरूरतों के लिए किया जाएगा. इस आईपीओ के लिए Equirus Capital और IIFL Securities बुक-रनिंग लीड मैनेजर चुना गया है. कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी. 

क्‍या है कंपनी का बिजनेस

दिल्‍ली-एनसीआर की नेटवेब टेक्‍नोलॉजीज देश की एक प्रमुख हाइ-एंड कम्‍युटिंग सॉल्‍यूशंस प्रोवाइडर्स है. यह देश की चुनिंदा ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्‍युफैक्‍चरर्स में से है. साथ ही इस कंपनी को सरकार की PLI स्‍कीम के लिए भी चुना गया है. वित्‍त वर्ष 2022 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्‍यू 73 फीसदी बढ़कर 247.03 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले 142.79 करोड़ रुपये था. वहीं, इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.23 करोड़ से बढ़कर 22.45 करोड़ रुपये हो गया. 30 सितंबर 2022 को समाप्‍त अवधि में कंपनी का रेवैन्‍यू 143.02 करोड़ और नेट प्रॉफिट 14.72 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें