Upcoming IPOs: हयात ब्रांड के तहत होटल चेन चलाने वाली जुनिपर होटल्स (Juniper Hotels) और रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers) समेत चार कंपनियों के IPO आने वाले हैं. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इसे लेकर अपनी मंजूरी दे दी है. SEBI ने लॉजिस्टिक फर्म सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स और कृषि उपकरण विनिर्माता इंडो फार्म इक्विपमेंट भी शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SEBI ने सोमवार को इन कंपनियों के IPO प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की जानकारी दी. इन फर्मों ने सितंबर और अक्टूबर, 2023 के बीच SEBI के समक्ष IPO डॉक्यूमेंट्स जमा किए थे. हालांकि, मार्केट रेगुलेटर ने क्रोनॉक्स लैब साइंसेज और श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के IPO प्रस्तावों को लौटा दिया है. इनके दस्तावेजों को लौटाने की कोई वजह नहीं बताई गई है. 

Juniper Hotels IPO

SEBI में दाखिल ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, जुनिपर होटल्स (Juniper Hotels) ने 1,800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के लिए फ्रेश पब्लिक इश्यू के लिए प्रपोज किया है. कंपनी ने बताया कि इसमें से 1500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा. इसके अलावा एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. जुनिपर होटल्स का सह-स्वामित्व सराफ होटल्स लिमिटेड और टू सीज़ होल्डिंग्स लिमिटेड के पास है, जो ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी एंटिटी हयात होटल्स कॉरपोरेशन (Hyatt Hotels Corporation) की सहयोगी कंपनी है.

Arkade Developers IPO

आर्केड डेवलपर्स का IPO पूरी तरह से 430 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है. इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी की चालू और आगामी परियोजनाओं और भविष्य की रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. आर्केड डेवलपर्स मुंबई में महत्वपूर्ण उपस्थिति के साथ तेजी से बढ़ती रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है.

CJ Darcl Logistics IPO

सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स की शुरुआती शेयर बिक्री में 340 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 54.31 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग EV की खरीद और ऋण के भुगतान के लिए कंपनी की पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा. इसके अलावा एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा. सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स पूरे भारत में उपस्थिति वाली देश की एक विविध लॉजिस्टिक्स कंपनी है. 2017 में, दक्षिण कोरिया मुख्यालय वाली सीजे लॉजिस्टिक्स ने डार्कल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.

Indo Farm Equipment IPO

इंडो फार्म इक्विपमेंट के प्रस्तावित आईपीओ में 1.05 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया द्वारा 35 लाख इक्विटी शेयरों का OFS शामिल है. नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी की पिक एंड कैरी क्रेन विनिर्माण क्षमता के विस्तार, ऋण के भुगतान और कंपनी की एनबीएफसी सहायक कंपनी बरोटा फाइनेंस में निवेश के लिए एक नई समर्पित इकाई स्थापित करने के लिए किया जाएगा.