Upcoming IPO News: प्राइमरी मार्केट के मेन बोर्ड पर एक और पब्लिक इश्यू खुलने को तैयार है. IPO सब्सिडियरीज के जरिए इंश्योरेंस कंपनियों को थर्ड पार्टी सर्विसेज देने वाली कंपनी Medi Assist Healthcare Services का है, जो इश्यू के जरिए करीब 1200 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 397-418 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. एक लॉट में निवेशकों को 35 शेयर मिलेंगे. रिटेल इनवेस्टर्स को न्यूनतम 14630 रुपए का निवेश करना होगा. इससे पहले Jyoti CNC Automation IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. 

Medi Assist IPO: जरूरी बातें

  • 15 से 17 जनवरी तक खुला रहेगा
  • प्राइस बैंड: ₹397-418  
  • लॉट साइज: 35 शेयर
  • इश्यू साइज: 1171.6 करोड़ रुपए
  • न्यूनतम निवेश: 14630 रुपए  

Medi Assist के मैनेजमेंट से बातचीत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPO लॉन्च से पहले जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने Medi Assist Healthcare Services के विक्रमजीत सिंह चटवाल और सतीश वी एन गिडुगु से बातचीत की. मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी का कारोबार थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन का है. इसके तहत  इंश्योरेंस कंपनी और हॉस्पिटल के बीच क्लेम संभालती है. 

मैनेजमेंट ने कहा कि दुनियाभर में भारतीयों को सर्विसेज मिलेगी. फिलहाल कंपनी अकाउंटिंग ट्रीटमेंट के चलते एडजस्टेड PAT दिखा रही. अधिग्रहण इंटरनल अक्रुअल के जरिए करती है. 

Medi Assist Healthcare Services का कारोबार

Medi Assist Healthcare Services की शुरुआत 2000 में हुई. कंपनी सब्सिडियरीज के जरिए इंश्योरेंस कंपनियों को थर्ड पार्टी सर्विसेज देती है. देशभर में हेल्थकेयर प्रोवाइडर नेटवर्क के जरिए काम करती है. 30 सितंबर, 2023 तक देश के 31 राज्यों में 18,754 अस्पतालों का नेटवर्क रहा. साथ ही ग्लोबली 141 देशों में कामकाज है. Medi Assist TPA का रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस में 14.8% और ग्रुप हेल्थ  इंश्योरेंस में 41.71% मार्केट शेयर है.