Upcoming IPO: फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Fedbank Financial Services Limited) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बाजार (सेबी) के पास नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेडरल बैंक की ओर से प्रमोटेड फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (फेडफिना) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बाजार (सेबी) के पास नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं. बुधवार को दाखिल दस्तावेजों (DRHP) के मुताबिक, कंपनी के आईपीओ में 750 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे. 

कंपनी की ओर से जमा कराए गए दस्‍तावेजों के मुताबिक, प्रमोटर फेडरल बैंक व मौजूदा शेयरधारक ट्रू नॉर्थ फंड-6 एलएलपी 7.03 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे. OFS के अंतर्गत फेडरल बैंक 1.65 करोड़ शेयर और ट्रू नॉर्थ फंड 5.38 करोड़ शेयर बेचेगा.

इससे पहले बैंक ने 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बैंक ने फरवरी, 2022 में सेबी के समक्ष आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे. फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज एक रिटेल फोकस्‍ड नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. यह सोने के बदले लोन, होम लोन, मॉर्गेज लोन और बिजनेस लोन प्रदान करती है. 

Netweb Tech की दमदार लिस्टिंग

शेयर बाजार में आज (27 जुलाई) को नई लिस्टिंग हुई. सुपर कंप्यूटर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी Netweb Tech का शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हो गया है. शेयर ने लिस्टिंग के दिन ही पैसा डबल कर दिया है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक शेयर 500 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर 947 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. यानी शेयर करीब 90% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. BSE पर शेयर 942.5 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. इससे पहले निवेशकों ने इस IPO को हाथोंहाथ लिया था. यही वजह रही कि अंतिम दिन IPO 90 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था. बता दें कि Netweb Tech IPO 17 से 19 जुलाई तक खुला था.  

 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें