TVS Supply Chain IPO: निवेशकों से अच्छे रिस्पांस के चलते प्राइमरी मार्केट में एक के बाद एक IPO खुले रहे. इस कड़ी में आज (10 अगस्त) से TVS Supply Chain IPO खुल गया है. इश्यू में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 14 अगस्त होगी. DRHP फाइलिंग के मुताबिक कंपनी पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 880 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. IPO में प्राइस बैंड 187-197 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है.

एंकर निवेशकों से जुटाए 396 करोड़

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 396 करोड़ रुपए जुटाए हैं. एंकर निवेशकों में Franklin india 26.5%, SBI Life 18.9%, Societe General 15.3%,Authum Investment 11.4%, Tata Business 6.3% जैसे नाम शामिल हैं.

TVS Supply Chain IPO 

  • 10-14 अगस्त तक खुला रहेगा IPO   
  • इश्यू साइज: 880 करोड़ रुपए
  • OFS: 280 करोड़ रुपए
  • प्राइस बैंड : 187-197 रुपए प्रति शेयर   
  • लॉट साइज: 76 शेयर
  • न्यूनतम निवेश: 14,972 रुपए

TVS Supply Chain Solutions 

TVS Supply Chain Solutions Limited, TVS ग्रुप की कंपनी है. TVS Group लगभग 30 साल बाद IPO लॉन्च कर रहा. TVS Supply Chain की शुरुआत 2004 में हुई थी. इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन के मामले में यह तेजी से उभरती हुई कंपनी है. बीते 16 सालों में TVS Supply Chain ने कई अधिग्रहण किए है. इसमें यूरोप, एशिया पेसिफिक, UK और अमेरिका में 20 से ज्यादा अधिग्रहण शामिल हैं.

TVS Supply Chain Business

TVS Supply Chain अपने कस्टमर्स को इंवेंट्री मैनेजमेंट, पर्चेज, डिमांड प्लानिंग, वेयर हाउसिंग और ट्रांसपोर्टेशन का सर्विस ऑफर करती है. इसकी मौजूदगी 26 से ज्यादा देशों में है. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में अशोक लीलैंड, डैमलर इंडिया, सोनी, हुंडई मोटर जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.