Tata Technologies IPO: निवेशकों के लिए खुशखबरी है. प्राइमरी मार्केट में जल्द ही TATA Group कंपनी का IPO आने वाला है. यह TCS के IPO के बाद पहला मौका है जब इस ग्रुप का IPO आने वाला है. बता दें कि TCS का IPO साल 2004 में आया था. TATA Technologies टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी है. TATA Technologies 9 मार्च, 2023 को SEBI के पास DRHP फाइल की थी, जिसे आज (27 जून) को मंजूरी मिली है.

Tata Technologies IPO की डीटेल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Technologies के पब्लिक इश्यू में OFS के  जरिए 9.57 करोड़ शेयर यानी 23.6% हिस्सेदारी बेची जाएगी. इसमें 8,11,33,706 इक्विटी शेयर टाटा मोटर्स लिमिटेड के रहेंगे. इसके अलावा एल्फा टीसी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड अपने 97,16,853 इक्विटी शेयर बेचेगा. वहीं टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड (I) 48,58,425 शेयर OFS में बेचेगा. 

Tata Technologies IPO के लीड बुक मैनेजर JM Financial Ltd, BofA Securities और Citigroup Global Markets India होंगे. कंपनी ने सेबी के पास अपने IPO के पेपर्स ही फाइल किए थे. हालांकि, IPO के जरिए कितना फंड जुटाया जाएगा और आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. 

Tata Technologies का बिजनेस 

Tata Technologies का गठन 33 साल पहले हुआ था. टाटा टेक्नोलॉजीज प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज के कारोबार से जुड़ी हुई है. यह कंपनी ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल हेवी मशीनरी और एयरोस्पेस सेक्टर्स को भी सर्विस मुहैया करती है. इसके अलावा कंपनी कारोबार के लिए ज्यादातर TATA Group पर निर्भर करती है, इसमें खास तौर पर टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर कंपनी शामिल हैं. बता दें कि इस कंपनी की प्रतिद्विंदी कंपनी Cyient, Infosys, KPIT Technologies, Persistent हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें